Thursday 30 June 2016

बिजनेस करने के टिप्स – New Small Business ideas in Hindi

           New Small Business ideas in Hindi Language

  • बिजनेस में यदि व्यक्ति सफल हो जाए… तो उसकी जिंदगी हीं बदल जाती है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिजनेस में असफल हो जाता है, तो मानो उसकी दुनिया हीं खत्म हो जाती है….. फिर उसके लिए सम्भल पाना काफी मुश्किल होता है. तो आइए कुछ ऐसे बिजनेस टिप्स जानते हैं, जो एक बिजनेसमैन को ध्यान में रखने चाहिए. कुछ ऐसी चीजें जो उसे करनी चाहिए और कुछ ऐसी चीजें जो उसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.उपयोगी बिजनेस टिप्स :
  • बिजनेस में कदम रखने से पहले यह सुनिश्चित कीजिए कि आप किसी और की देखादेखी बिजनेस शुरू नहीं कर रहे हैं.
  • एक बैकअप प्लान बना लीजिए, कि अगर आपका बिजनेस सफल नहीं हुआ… तो उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे.
  • एक इमरजेंसी फण्ड रखिए, ताकि जब आपका बिजनेस घाटे या कम मुनाफे में चले…. तो आपके हाथ में कुछ पैसे बचे रहें. और इस इमरजेंसी फण्ड में हर दिन या हर महीने कुछ पैसे जमा करते जाइए.
  • नए बिजनेस में यह जरूरी होता है, कि आप बेवजह के खर्चों से बचें.
  • बिजनेस शुरू करने के तुरंत बाद इससे मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. किसी छोटे-मोटे बिजनेस को भी जमने में कम-से-कम 2-4 साल का समय लगता है.
  • बिजनेस के शुरूआती दिनों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, हो सकता है आपको शुरू में हर दिन 10-15 घंटे हर दिन काम करना पड़े.
  • बिना कुछ दिए कुछ पाने की उम्मीद न करें, अगर आप किसी को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं….. तो इस बात की सम्भावना ज्यादा होगी कि सामने वाला व्यक्ति मन लगाकर काम नहीं करेगा.
  • किसी और के भरोसे बिजनेस में तरक्की नहीं की जा सकती है, इसलिए केवल खुद पर निर्भर रहें किसी और के भरोसे तबतक न रहें, जबतक आप उसे पैसे न दे रहें हों.
  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने से कुछ महीने पहले हीं आपको उस बिजनेस के तौर-तरीके मालूम कर लेने चाहिए. और यह समझ लेना चाहिए कि कौन सा बिजनेस करना आपके बस की बात है और कौन सा बिजनेस आप नहीं कर सकते हैं.
  • अपने Competitors से कुछ अलग और नया करने की कोशिश कीजिए.
  • ग्राहकों को संतुष्ट रखिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए ताकि वे आपके Permanent ग्राहक बन जाएँ.
  • भूलकर भी किसी ग्राहक को ठगिये मत, क्योंकि किसी को ठगकर एक बार पैसा कमाया जा सकता है…. लेकिन फिर आप उसे हमेशा के लिए खो देंगे. और धीरे-धीरे आप बदनाम भी हो जायेंगे, जिससे नए लोग भी आपके पास नहीं आयेंगे.                                                                                                       
  • बीमा करवाएँ, ताकि दुर्घटना या चोरी होने पर आपको जरा भी आर्थिक नुकसान न हो.
  • अगर आपने कुछ लोगों को काम पर रखा है, तो अच्छा काम करने पर उन्हें बोनस दीजिए. इससे वे और ज्यादा अच्छे से काम करेंगे.
  • अपने कर्मचारी से बुरी तरह से बात नहीं करनी चाहिए, इससे वह काम तो करेंगा… लेकिन उतना हीं काम करेगा जिससे उसकी नौकरी बची रहे.
  • किसी को बिजनेस पार्टनर बनाने से पहले, अच्छी तरह सोच लीजिए. क्योंकि पार्टनरशिप दोस्ती और रिश्तों को खत्म कर देती है….. अगर दोनों पार्टनरों में समझदारी न हो तो.
  • अपने ग्राहकों से बात कीजिए अपने कर्मचारियों से बात कीजिए. क्योंकि बातचीत का अभाव बिजनेस की बढ़ोतरी में सबसे बड़ी रुकावट होती है .
  • अपने Competitor से कुछ न कुछ नया सीखते रहिए.
  • बिजनेस के शुरुआत में आपको Minimum profit पर काम करना चाहिए, ताकि आपका बिजनेस जम सके.
  • खाली समय का अच्छा उपयोग कीजिए.
  • Planning करके बिजनेस करने से आपको जल्दी सफलता मिलेगी.
  • कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले, यह जरुर देख लीजिए कि जिस जगह आप बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं. उस जगह पर उस तरह के बढ़ोतरी की कितनी सम्भावनाएँ हैं.कुछ ऐसे बिजनेस जिनसे आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं :                                                                                                
  • ट्यूशन पढ़ाना.
  • घर या जमीन किराए पर देना.
  • ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना.
  • अपनी वेबसाइट शुरू करना.
  • यूट्यूब विडियो चैनल शुरू करना.
  • अपना रेस्टोरेंट शुरू करना.
  • किसी बिजनेस स्टोर से जुड़कर, सामानों की होम डिलीवरी करना.
  • मोबाइल रिपेयर करना.
  • कंप्यूटर रिपेयर करना.
  • कार या बाइक रिपेयर करना.
  • शेयर बाजार विशेषज्ञ बनना. craftsvilla

निम्बू के फायदे – Nimbu Ke Fayde in Hindi

Nimbu Ke Fayde in Hindi - निम्बू के फायदे

  • नींबू एक ऐसा फल है, जिसका हम दैनिक जीवन में नियमित उपयोग करते हैं, और साथ हीं इसके अनेक फायदे भी हैं. भारत में बहुत प्रकार नींबू पाए जाते हैं. निम्बू सालों भर आसानी से मिलता रहता है. घर की साफ-सफाई में भी इसका बहुत उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग भोजन और सलाद इत्यादि को और भी स्वादिष्ट बना देता है. तो आइए जानते हैं, निम्बू के कुछ प्रमुख फायदे. निम्बू के फायदे :
  • मुँह धोने के लिए निम्बू का उपयोग करने से मुँह से दुर्गन्ध नहीं आती है.
  • सलाद में इसे डालने से सलाद का स्वाद बढ़ जाता है. और सलाद जल्दी खराब भी नहीं होता है.
  • निम्बू का नियमित उपयोग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
  • हर दिन सुबह गुनगुने गर्म पानी में निम्बू का रस और शहद मिलाकर पीने से शरीर का वजन नियंत्रित रहता है.
  • बालों में निम्बू के प्रयोग से रुसी से छुटकारा मिलता है.
  • निम्बू का प्रयोग एसिडिटी से छुटकारा दिलाता है.
  • इसके उपयोग से दांतों की सफेदी बरकरार रहती है.
  • कपड़ों की सफाई या फर्श की सफाई निम्बू का प्रयोग करने से दाग आसानी से छूट जाते हैं.
  • निम्बू हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं होने देता है. और विटामिन सी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है.
  • निम्बू काटकर इसकी फांकों में नमक और काली मिर्च भरकर चूसने से गैस की समस्या में लाभ होता है.
  • गर्म पानी में निम्बू डालकर गर्म पानी को घूंट-घूंट करके पीने से हिचकी कम हो जाती है.
  • दो चम्मच मधु और दो चम्मच निम्बू का रस मिलाकर गर्म पानी में पीने से पेट दर्द कम हो जाता है.
  • निम्बू के उपयोग से पेट की समस्याएँ हमसे दूर रहती है.                                                                         
  • निम्बू गले की खरास में भी फायदेमंद होता है.
  • निम्बू का नियमित उपयोग खून साफ करने में मदद करता है. CARS24.COM

हल्‍दी वाला दूध पीने के फायदे – Haldi Doodh Ke Fayde in Hindi

haldi doodh ke fayde in hindi

  • हल्‍दी और दूध दोनों हीं हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद हैं. हल्‍दी और गर्म दूध दोनों को मिलाकर पिया जाए, तो इसके और भी ज्यादा फायदे हैं. हल्दी और दूध दोनों में प्रतिजैविक गुण होते हैं. हर दिन हल्‍दी और दूध पीकर आप कई बीमारियों और संक्रमणों से बच सकते हैं. हल्‍दी और दूध का मिश्रण विषाक्त पदार्थों और नुकसानदायक सूक्ष्मजीवों से हमारी रक्षा करता है. तो आइए जानते हैं कि हल्‍दी और दूध पीने के और क्या-क्या फायदे हैं.हल्‍दी और दूध पीने के फायदे :
  • हल्‍दी वाला दूध बनाने की विधि- 1/4 चम्मच हल्दी चूर्ण लें. दूध के साथ हल्दी के चूर्ण को 15 मिनट तक उबालें. फिर दूध को थोड़ा ठंडा करके पियें.
  • हल्दी वाला दूध पीने से एक्ज़ीमा में फायदा पहुँचता है.
  • हल्दी वाला दूध पीने से चर्बी कम करने में मदद मिलती है. और चर्बी कम होने से वजन कम होता है.
  • मुलायम और चमकती त्वचा के लिये आप ठन्डे दूध में हल्दी मिलाकर नहा सकते हैं.
  • चमकदार त्वचा पाने के लिये हल्दी वाला दूध पियें.
  • अगर आपके शरीर में लाल-लाल चकते हो गए हों, तो रूइ के टुकड़े को हल्दी वाले दूध में भिंगा लें, फिर उसे चकते वाले हिस्से पर 15-20 मिनट तक लगाएँ, इससे चकते कम होंगें.
  • हल्दी वाला दूध पीने से पीरियड का दर्द कम होता है.
  • हल्दी और दूध पीने से प्रसव होने में आसानी होती है. प्रसव के बाद माँ के स्तनों में दूध पर्याप्त मात्रा में रहता है और अंडाशय के तेजी से सिकुड़ने में मदद मिलती है.
  • दूध में कैल्शियम पाया जाता है और हल्दी में एंटीऑक्सीडेट्स, इसलिए हल्‍दी और दूध पीने से हड्डियाँ मजबूत होती है.
  • यह शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है.
  • हल्दी और दूध पीने से आँत स्वास्थ्य रहता है और यह पेट के अंदरूनी चोटों को ठीक कर देता है. इससे पाचन बेहतर होता है तथा अल्सर, डायरिया, अपच नहीं होता है.
  • हल्दी वाले दूध से यकृत, विषमुक्त होता है.
  • हल्दी वाला दूध, खून साफ करता है.
  • चोट लगने पर हल्दी वाला दूध पीने से दर्द से तो आराम मिलता हीं है, साथ हीं यह चोट वाले स्थान पर खून नहीं जमने देता है.
  • गठिया के रोगियों के लिए हल्दी वाला दूध विशेष रूप से लाभदायक है.
  • गले में खराश, सर्दी या खाँसी होने पर हल्दी वाला दूध पीने से जल्द राहत मिलती है.
  • जिन्हें रात में अच्छी नींद न आती हो, या जिन्हें जल्दी नींद न आती हो. उन्हें हर दिन हल्दी वाला दूध जरुर पीना चाहिए.
  • हल्दी वाला दूध कैन्सर को रोकता है. यह कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करता है.
  • हल्दी वाले दूध से श्वांस सम्बन्धित बीमारियों फायदा पहुँचता है. इससे फेफड़े तथा साइनस में जकड़न से तुरन्त राहत मिलती है.                                                                                                                           CASE MAMO

धन प्राप्ति के उपाय – Dhan Prapti Ke Upay in Hindi


  • पैसा दुनिया में सबकुछ तो नहीं होता है, लेकिन पैसों की जरूरत हर किसी को हर दिन पड़ती है. कई बार हमारे काम पैसों की कमी के कारण बिगड़ जाते हैं. कई बार छोटी-छोटी बातों को हम… अक्सर नजरंदाज कर देते हैं, और यही छोटी-छोटी बातें हमारे धन के आगमन के रास्ते में बाधा पैदा करती है. तो आइए जानते हैं, कि कौन से उपाय करके आप अपने पैसों के आगमन के श्रोत बढ़ा सकते हैं. क्या-क्या चीजें आपको करनी चाहिए और क्या नहीं करनी चाहिए.
  • जिस घर में अक्सर लड़ाई होती रहती है, उस घर पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपके घर में लड़ाई न हो.
  • हर दिन श्रीसूक्त का पाठ कीजिए और श्रीसूक्त से हवन भी कीजिए.
  • घर में तुलसी का पौधा लगाएँ, और हर शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरुर जलाएँ.
  • जिस घर के लोग सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं, फिर पूजा करके हीं नाश्ता करते हों. उस घर पर लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
  • भगवान को भोग लगाने के बाद हीं भोजन कीजिए.
  • बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें, इससे माँ लक्ष्मी रुष्ट होती है.
  • अपने घर की स्त्रियों को सम्मान दें, उन्हें जानबूझकर कष्ट भूलकर भी न दें. जिस घर में स्त्रियाँ दुखी होती है, वहाँ लक्ष्मी कभी नहीं टिकती है.
  • जहाँ धन रखते हों, उस स्थान पर लाल कपड़ा बिछा दीजिये.
  • किसी का भी जूठा भोजन न करें, इससे उस व्यक्ति की दरिद्रता का कुछ अंश आपमें आ जाता है.
  • घर में कबाड़ न रखें, टूटे-फूटे चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए.
  • रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तन रसोई में न छोड़ें. बर्तन और रसोई की सफाई करने के बाद हीं सोयें.
  • शाम के समय में कभी भी सेक्स न करें.
  • शाम होने के बाद घर में झाड़ू न लगाएँ.
  • पूजा रूम अलग रखें, पूजा रूम की शुद्धता का ख्याल रखें और जब भी पूजा करें तो पूरी तरह शुद्ध होकर पूजा करें.
    • किसी से भी कोई भी चीज मुफ्त में न लें, उसके सामान की कीमत अवश्य चुकाएँ. किसी को धोखा देकर धन लेने से भी लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
    • अपनी आय का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में जरुर लगाएँ, समय-समय पर दान भी करते रहें.
    • अपने इष्ट देवता / देवी की हर दिन पूजा करें.
    • घर में मकड़ी के जालों को न रहने दें, इन्हें साफ करते रहें.
    • चाहे आपकी दुकान हो या ऑफिस, आप जहाँ पर भी काम करते हैं, उस स्थान को साफ रखें.
    • घर में ताजमहल, नटराज, बहते पानी के चित्र…… इन सबकी न तो फोटो रखें न हीं मूर्ति.
    • घर में उपयोग किया गया पानी, घर में कहीं जमा नहीं होना चाहिए.
    • घर में पकाया हुआ अन्न कभी भी बर्बाद नहीं होना चाहिए, माड़ नाली में कभी न फेकें.
    • दूसरे की स्त्री या धन पर बुरी दृष्टि न डालें.
    • साफ सुथरे रहें, गंदे या फटे कपड़े न पहनें.
    • घर का कुछ हिस्सा कच्चा ( मिटटी ) जरुर छोड़ दें.
    • बड़ों का सम्मान कीजिए, क्योंकि माँ लक्ष्मी उस व्यक्ति पर कृपा नहीं करती है, जो अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करता है.
    • अपने घर के ईशान कोण में श्री यंत्र ताम्रपत्र, रजत पत्र या भोजपत्र पर बनाइए. प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद हर दिन इसकी पूजा कीजिए.
    • खुद को किसी कार्य में कुशल बनाइए, अपने आय के साधन बढ़ाने की कोशिश करते रहिए. क्योंकि ऊपर बताये गए उपाय तभी काम करेंगे, जब आप कुछ करने की कोशिश करेंगे. आपके हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहने से तो धन आपके पास आने से रहा. और ध्यान रखिये खुद की क्षमता का ध्यान रखते हुए हीं आपको अपने कैरियर का चुनाव करना चाहिए.
    • और यह जरुर यद् रखिये कि पुरुषार्थी ( मेहनती ) व्यक्ति का भाग्य कब बदल जाए यह किसी को पता नहीं होता है, इसलिए मेहनत जारी रखिये. case mamo

दही खाने के फायदे – Dahi Khane Ke Fayde in Hindi

Dahi Khane Ke Fayde in Hindi
  • दही का नियमित उपयोग लगभग प्रत्येक घर में होता है. दही हमारे खाने का स्वाद तो बढ़ाता हीं है, साथ हीं दही की हम कई डिश भी बनाते हैं. दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, लैक्टोज, आयरन, फास्फोरस, विटामिन B6 और विटामिन B12 इत्यादि पाए जाते हैं. यकीन मानिए, दही को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना आपकी सुन्दरता और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों के लिए फायदेमंद होगा. दही को दूध के मुकाबले अधिक फायदेमंद माना जाता है. तो आइए हम जानते हैं कि दही हमारे लिए कैसे उपयोगी है और किस प्रकार इसका उयोग करना चाहिए.                                                                                                                                                                                          
  • दही का उपयोग कैसे और कब करें:
  • शाम और रात में दही नहीं खाना चाहिए.
  • ठंड के मौसम में दही नहीं खाना चाहिए.
  • धूप से तुरंत आकर दही नहीं खाना चाहिए.
  • खट्टा दही नहीं खाना चाहिए, हमेशा ताजा दही खाना चाहिए.
  • जिन्हें सर्दी, खाँसी या अस्थमा की शिकायत हो, उन्हें दही नहीं खाना चाहिए.
  • जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो, उन्हें दही हर दिन खाना चाहिए.
  • दही में अजवायन डालकर खाने से कब्ज खत्म होता है.
  • जिन लोगों को पेट से सम्बन्धित परेशानियाँ रहती है, उन्हें इसका नियमित सेवन करना चाहिए. दही में ऐसे बैक्‍टीरिया पाए जाते हैं जो पेट की बीमारियों को ठीक करते हैं.
  • दही में बेसन मिलाकर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं.
  • दही हमें लू लगने से बचाता है और लू लग जाने पर भी इसका सेवन फायदेमंद होता है.
  • दही खाने से शरीर से चर्बी कम होती है.
  • दही, दूध से ज्यादा असरदार होता है, इससे हड्डियाँ और दांत मजबूत होते हैं. यह ऑस्टियोपोरोसिस से लड़ने में भी मदद करता है.
  • सनबर्न होने पर, बर्न हुए जगह पर दही लगाने से राहत मिलती है.
  • आप दही से बाल धो सकते हैं, इससे रुसी भी खत्म हो जाएगी और बाल सुंदर भी दिखेंगे. दही प्राकृतिक कंडीशनर है, आप कंडीशनर के स्थान पर इसका उपयोग कर सकते हैं.
  • दही से बाल धोने के बाद यह ध्यान रखें कि आप अपने बालों को तुरंत सूखा लें.
  • अगर दही से चेहरे की मसाज की जाए, तो यह ब्लीच के जैसा काम करता है.
  • यह हमारी पाचन क्षमता बढ़ाता है.
  • मुंह के छालों में दिन में दो-चार बार दही लगाने से छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं.
  • चेहरे पर दही लगाने से त्वचा मुलायम होने के साथ उसमें निखार भी आता है.
  • रूखी त्वचा वाले लोग, आधा कप दही लें और छोटे चम्मच से 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस. फिर इन तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएँ, उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपकी त्वचा का रूखापन कम हो जाएगा.
  • दही को आटे के चोकर में मिलाकर लगाने से त्वचा में चमक आती है.
  • पसीने की बदबू दूर करने के लिए आप दही और बेसन को मिलाकर पूरे शरीर में लगा लें. इसके कुछ देर बाद नहा लें.
  • कुछ शोधों के अनुसार दही के सेवन से कोलेस्ट्रोल कम होता है.
  • जिन लोगों को दूध जल्दी हजम नहीं होता है, उन्हें भी दही आसानी से हजम हो जाता है.                                            case mamo

Wednesday 29 June 2016

सफल महिला उद्यमी नीता अंबानी | Nita Ambani Biography In Hindi


पूरा नाम     – नीता मुकेश अंबानी ( विवाहपूर्व –  )
जन्म          –  1 नवम्बर 1963
जन्मस्थान – मुंबई
पिता          –  रविन्द्रभाई दलाल
विवाह        –  मुकेश अंबानी ( Nita Ambani Husband )

सफल महिला उद्यमी नीता अंबानी / Nita Ambani Biography In Hindi

नीता अंबानी एक भारतीय महिला उद्यमी, मानवप्रेमी, शिक्षा क्षेत्र का विकास करने वाली महिला और खेलो में रूचि लेने वाली महिला है. उनका विवाह भारत के सफल उद्योगपति मुकेश अंबानी से हुआ.
पिछले 2 दशको से रिलायंस CSR को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और साथ ही भारतीय सामाजिक क्षेत्र के विकास में भी उनका अतुल्य योगदान रहा है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ, खेल-कूद, आपदा, कला, परंपरा और ग्राम विकास के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य भी किये है.
नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1963 को मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता बिरला के सीनियर एग्जीक्यूटिव थे और उनकी माता गृहिणी थी. नीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रोज मैनर गार्डन स्कूल से पूरी की और नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकनोमिक से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके साथ ही नीता ने इंटीरियर डिज़ाइनर का भी अभ्यास किया था.
बचपन से ही नीता को भारतीय शास्त्रीय डांस में काफी रूचि थी और वह एक कुशल भरतनाट्यम नर्तकी भी बनी.
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी की पत्नी है और रिलायंस उद्योग के संस्थापक, पद्म विभूषण से सम्मानित श्री धीरुभाई अंबानी की बड़ी बहु है. उन्हें 3 बच्चे है: एक बेटी ईशा और दो बेटे आकाश और अनंत.
नीता अंबानी अवार्ड्स और सम्मान – Nita Ambani Awards :
1. 2015 में बिज़नस टुडे द्वारा “भारत की सबसे प्रभावशाली महिला” का पुरस्कार.
2. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “2015 की सबसे प्रभावशाली महिला उद्यमी (उद्योगपति)”.
3. के.सी. कॉलेज द्वारा के.सी. डायमंड लीग में “2015 की सबसे धनि महिला” का पुरस्कार.
4. श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्वा महाविद्यालय SCSVMV, कांचीपुरम विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये 2013 में “डॉक्टरेट” (D.Litt) की उपाधि.
5. NDTV गुड टाइम्स द्वारा “लाइफ स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर 2013” का पुरस्कार.
6. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “कॉर्पोरेट ऑफ़ द इयर 2012” का पुरस्कार.
7. 2011 में बिज़नस टुडे द्वारा, “व्यापार की सबसे प्रभावशाली महिला” का पुरस्कार.
8. सोसाइटी में अतुल्य योगदान के लिये “हेलो पत्रिका का हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड 2010”.
9. शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये “जेंट (Giant) इंटरनेशनल अवार्ड 2008”.
महिला उद्यमी होने के साथ-साथ नीता अंबानी सामाजिक काम भी करती है. लोगो की भलाई के लिये वे बहोत सी सामाजिक संस्थाए भी चलती है और गरीब और अनाथ बच्चो को शिक्षा देने का काम करती है. देश की सबसे अमीर महिला होने के बावजूद उनमे जरा भी घमंड नही है उन्हें साधारण जीवन जीना ही काफी पसंद है और इसके साथ ही खेलो से भी उन्हें काफी लगाव है, इसी के चलते उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी एक टीम मुंबई इंडियन्स भी बनाई है.
Please Note :- अगर आपके पास Nita Ambani Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Nita Ambani In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Nita Ambani In Hindi आपके ईमेल पर.

पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी की जीवनी | Indra Nooyi Biography In Hindi

                                   
पूरा नाम     – इंद्रा राज नूयी
जन्म          – 28, October 1955
जन्मस्थान – चेन्नई
पिता          – कृष्णमूर्ति
माता          – शांता कृष्णमूर्ति
विवाह        –  Raj K. Nooyi ( Indra Nooyi Husband )

पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी की जीवनी / Pepsico CEO Indra Nooyi Biography In Hindi

इंद्रा कृष्णामूर्ति नूयी भारत में जन्मी, अमेरिका के पली-बढ़ी शक्सियत है और वर्तमान में पेप्सिको कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी है. दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओ में उनका नाम भी शामिल है. 2014 में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओ में उन्हें 13 वा स्थान दिया गया था.
इंद्रा नूयी का जीवन और करियर :
नूयी का जन्म तमिल परिवार में भारत के तमिलनाडु राज्य के मद्रास में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा होली एंजिल्स एंग्लो इंडियन हायरसेकण्ड्री स्कूल, मद्रास में हुई. इसके बाद उन्होंने 1974 में मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज से भौतिकी, रसाय विज्ञानं और गणित में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और स्थानीय मैनेजमेंट संस्था, कलकत्ता से MBA में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. भारत में पली बढ़ी नूयी ने बचपन में अनेको कठनाईया झेलते हुए भारतीय प्रबंध संस्थान, कलकत्ता से मास्टर डिग्री की.
नूयी ने अपना करियर भारत में ही शुरू किया, शुरुवात में वे जॉनसन & जॉनसन टेक्सटाइल में प्रोडक्ट मेनेजर के पद पर विराजमान हुई. इसके बाद अमेरिका स्थित येल यूनिवर्सिटी से पब्लिक और प्राइवेट मैनेजमेंट का अध्ययन किया. इस दौरान उन्हें अमेरिका से कुछ खास लगाव हो गया और उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बोस्टन कंसल्टेशन फार्म ज्वाइन कर लिया. और टेक्सटाइल व कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में मुवक्किलों की सेवा करने लगी.
नूयी की दो बेटिया है, जो ग्रीनविच, कनेक्टिकट में रहती है. उनकी बेटियों में से एक वर्तमान में येल में प्रबंधन स्कूल में पढ़ रही है. फ़ोर्ब्स ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली माँ की सूचि में नूयी की तीसरे स्थान पर रखा है.
Please Note :- अगर आपके पास Pepsico CEO Indra Nooyi Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Pepsi CEO Indra Nooyi In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Indra Nooyi In Hindi आपके ईमेल पर.

चंदा कोचर की जीवनी | Chanda Kochhar Biography In Hindi

                                       
पूरा नाम     – चंदा दीपक कोचर  ( विवाहपूर्व – चंदा रूपचंद अडवाणी )
जन्म          –  17 नवंबर 1961
जन्मस्थान – जोधपुर
पिता          – रूपचंद अडवाणी
विवाह        –  दीपक कोचर ( Chanda Kochhar Husband )

चंदा कोचर की जीवनी / Chanda Kochhar Biography In Hindi

चंदा कोचर इस समय आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी ऑफिसर (सीईओ) और प्रबंध निर्देशक (एम.डी) है. आईसीआईसीआई बैंक भारत की सर्वश्रेष्ट प्राइवेट बैंक में से एक है और देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है. आईसीआईसीआई बैंक के कॉर्पोरेट सेंटर की वह हेड भी है.
चंदा कोचर का प्रारंभिक जीवन :
चंदा कोचर का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ और राजस्थान के जयपुर में वह बड़ी हुई. उन्होंने जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की. बाद में वे मुंबई गयी जहा उन्होंने जय हिन्द कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की. 1982 में ग्रेजुएशन होने के बाद वह ICWAI में कॉस्ट एकाउंटिंग का अध्ययन करने लगी. बाद में, उन्होंने मुंबई के बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की. मैनेजमेंट स्टडीज में उत्कृष्टता के लिये उन्हें जे.एन बोस स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही उन्हें कॉस्ट अकाउंट में भी सर्वाधिक गुण मिले थे.
कोचर मुंबई में रहती है, और उन्होंने दीपक कोचर से विवाह किया था, जो विंड एनर्जी के उद्योजक है और उनके बिज़नस स्कूल मेट्स है. उन्हें दो बच्चे है एक लड़का अर्जुन और एक बेटी आरती.
एक महिला होते हुए भी चंदा कोचर ने कभी हार नही मानी और हमेशा अपनी लगन और चाह की बदौलत आगे बढती रही. आज एक महिला देश की सर्वश्रेष्ट बैंक की सीईओ है और सफल रूप से वह आईसीआईसीआई बैंक का संचालन कर रही है. उन्हें देखकर हम गर्व से कह सकते है की भारत की महिलाये किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नही. उन्होंने दुनिया को दिखा ही दिया की किसी काम को करने की यदि ठान ले और आपको उस काम को करने से कोई नही रोक सकता.
एक साधारण महिला होते हुए भी इतने ऊँचे पद पर पहोचना कोई आसान काम नही है. अपने लक्ष्य को हासिल करते समय कई मुश्किलें भी उनके सामने आई होगी लेकिन कहते है की,
“मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है.”
Please Note :- अगर आपके पास Chanda Kochhar Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Chanda Kochhar In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Chanda Kochhar In Hindi आपके ईमेल पर.

प्रेरणादायक नैना लाल किदवई | Naina Lal Kidwai Successful Business Women In India

प्रेरणादायक नैना लाल किदवई | Naina Lal Kidwai Successful Business Women In India

नैना लाल किदवई HSBC बैंक इंडिया की ग्रुप जनरल मेनेजर और कंट्री हेड है. नैना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री और हार्वर्ड बिज़नस स्कूल से MBA की उपाधि प्राप्त की है. और हार्वर्ड बिज़नस स्कूल से ग्रेजुएट भी किया.
उन्होंने अपने करियर की शुरुवात ANZ ग्राइंडलेस से की थी. और फिलहाल वह नेस्ले SA की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रहते हुए सेवा भी कर रही है. इसके साथ ही हार्वर्ड बिज़नस स्कूल की वह वैश्विक सलाहकार भी है.
ट्रेड और इंडस्ट्री के क्षेत्र में उनके इस अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित भी किया है. उन्हें भारत के सबसे सफलतम उद्यमियों में से एक माना जाता है. उनकी इन उपलब्धियों को देश और विदेशो में काफी पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया.
वे स्वभाव से नम्र और धीरज की प्रतिमूर्ति है. अपनी कामयाबी को लेकर एक बार उन्होंने कहा था की, “मुझे अपनेआप पर हमेशा विश्वास रहा है. फलस्वरूप मै अपने उद्देश्य में हमेशा कामयाब रही हु. आप को अपने सपने के साथ उद्देश्य को जोड़ देना चाहिये. यही वजह है की मै अपने क्षेत्र में कामयाब रही.”
उनका हमेशा से यही मानना था की यदि हम कामयाब होना चाहते है तो हमें हमारी आतंरिक शक्तियों को बाहर लाना होगा और खुद पर पूरा भरोसा करना होगा. तभी आप किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पओंगे.
हमारे लिये ये गर्व की बात होनी चाहिये की विश्व की सफलतम महिलाओ में भी नैना लाल किदवई का नाम लिया जाता है.
निश्चित ही आज के आधुनिक युग की लडकियों के लिये वह प्रेरणास्त्रोत है.
Read More Article On Successful Business Women In India :-
Please Note :- अगर आपके पास Naina Lal Kidwai Successful Business Women In Indiaमैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Naina Lal Kidwai Successful Business Women In India अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें More Article Like – Naina Lal Kidwai Successful Business Women In India आपके ईमेल पर.

खाना ख़जाना के संजीव कपूर | Sanjeev Kapoor In Hindi

संजीव कपूर – Sanjeev Kapoor एक प्रसिद्ध भारतीय शेफ है, जो सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में उनके खाना बनाने के अंदाज से सफल और पहचाने जाते हैं, साथ ही उन्होंने अपने इस गुण को बहुत से लोगो को सिखाये है. उन्होंने टी व्ही शो खाना खजाना से शुरुआत की. यह शो पुरे एशिया में देखा जाने लगा. 2010 तक इस शो को 120 देशो में देखा जाने लगा और इस शो के 500 मिलियन से जादा विवर्स (देखने वाले) थे. जनवरी 2011 में उन्होंने खुद का चैनल फ़ूड फ़ूड लांच किया. संजीव कपूर ने डिस्कवरी चैनल द्वारा भारतीय संगठन से कपूर चैनल शुरू किया.
       Sanjeev Kapoor

खाना ख़जाना के संजीव कपूर – Sanjeev Kapoor In Hindi

संजीव कपूर जी का आरंभिक जीवन एवं उनकी शिक्षा :-
संजीव कपूर का जन्म हरियाणा में हुआ परन्तु ज्यादातर उनका बचपन नई दिल्ली में गुजरा. 1984 में उन्होंने हॉस्पिटैलिटी उद्योग की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का भी कोर्स किया. इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM) पूसा से और कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड नुटरीशन नई दिल्ली से किया.
संजीव कपूर जी ने अपना करिअर भारत में उनके प्रबंधको के निचे रह कर शुरुआत किया. बाद मे उन्होंने कई होटलों में काम किया और फिर वो मुम्बई के सेण्टर होटल के एग्जीक्यूटिव चीफ (शेफ) बने और उनको बेस्ट एग्जीक्यूटिव चीफ (शेफ) ऑफ़ इंडिया का अवार्ड H and FS से मिला और मर्कुरी गोल्ड अवार्ड जिनेवा स्विट्ज़रलैंड में फेडरेशान ऑफ़ कुलिनारी एसोसिएशन की और से मिला. सिंगापूर एयरलाइन्स ने उनको इंटरनेशनल पैनल का अपना मेम्बर बनाया.
संजीव कपूर भारतीय स्वीकार एडवांस्ड के ब्रांड, सूर्य तेल के ब्रांड एम्बेसडर भी बने. संजीव कपूर भारत के मशहूर चेहरों में से है. संजीव कपूर ने एक शेफ, एक होस्ट, के रूप में भी काम किया है और उन्होंने एक खाना बनाने की बुक भी प्रसारित की है.
2001 में उन्होंने अपना पहला येल्लो मिर्ची रेस्टोरंट शुरू किया और अब ये भारत के कई शहरो में है. इस रेस्टोरंट में बनने वाली मेनू उनके द्वारा तैयार की हुई है. 2010 में उन्होंने खाना खजाना नामक पुस्तक प्रसारित की जो एक रेसिपी बुक थी. भारत के कई रेस्टोरंट में उनकी रेसिपी की पहचान है. कपूर ने अपनी सी.डी. एवं पुस्तके तैयार की जिसमें रेसिपी को तैयार किये जाने के तरिके बताए हुए है. जनवरी 2011 में उन्होंने अपना एच् डी चैनल फ़ूड फ़ूड शुरू किया जिस में पूरी तरह से रेसिपी तैयार किया जाना ही दिखाया जाता है. “fundacion consejo espana” के लिए 2012 में उन्हें नामनिर्देशन किया गया. 2013 में कपूर ने संजीव कपूर के किचन खिलाडी में जज बने और इस कार्यक्रम का प्रसारण सोनी चैनल ने 16 सितम्बर 2013 में किया. स्टार प्लस के मास्टर शेफ इंडिया में संजीव कपूर सेलिब्रिटी जज भी बने. वे 2011 में भारत के किचन ब्रांड स्लिक किचन केे ब्रांड एम्बेसडर भी बने.
भारतीय रेल में बनने वाले व्यंजनो के लिए संजीव कपूर को प्रस्तावित किया गया. आज संजीव कपूर दुनियाभर में मास्टर शेप नाम से प्रसिद्ध हैं… और उनकी मेहनत हमें बताती हैं की आप चाहे कोई भी काम करे, अगर दिल लगाकर पुरे मेहनत के साथ करते हो तो दुनिया आपको सर पर बिठाकर नाचेगी…
ये बेहतरीन लेख संजीव कपूर जी के बारे में हमें शिल्पा जी द्वारा प्राप्त हुआ है, जो लाइफस्टाइल हिंदी की सीईओ हैं..
Sanjeev Kapoor Recipes On LifeStyleHindi.com :- Tasty 3 Khana Khazana Recipes In Hindi

फेसबुक के निर्माता मार्क जुकेरबर्ग | Mark Zuckerberg Story In Hindi

                  Mark Zuckerberg

फेसबुक के मार्क जुकेरबर्ग की कहानी / Mark Zuckerberg Story In Hindi

आज फेसबुक को पूरी दुनिया जानती है, हर कोई फेसबुक यूज़ करता है, क्या आपको पता है, फेसबुक कैसे बनी और इसे किसने बनाया, चलो जानते है, फेसबुक के निर्माता मार्क जुकेरबर्ग की प्रेरणादायक जीवन कहानी.
मार्क इलियट जुकेरबर्ग एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर, अमेरिकन उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साईट फेसबुक के सह-संस्थापक, अध्यक्ष है. दिसम्बर 2015 तक उनकी उनकी व्यक्तिगत संपत्ति तक़रीबन 46 बिलियन डॉलर बताई गयी है.
अपने कॉलेज रूममेट्स और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सहकर्मी Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes के साथ मिलकर उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ही फेसबुक की स्थापना की थी. बाद में उनके समूह ने फेसबुक को यूनिवर्सिटी के दुसरे लोगो तक भी पहोचाया. और धीरे-धीरे इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करने लगे और 2012 तक फेसबुक का लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग उपयोग करने लगे. जुकेरबर्ग का समावेश बहोत से क़ानूनी विवादों में भी है, क्योकि उनके समूह के कुछ सहकर्मी कंपनी में उनके समावेश के अनुसार भागीदारी चाहते है.
दिसम्बर 2012 में, जुकेरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan ने यह घोषणा की थी की वे अपनी संपत्ति का ज्यादा से ज्यादा भाग “मानवता और समानता को बढ़ाने” के लिए देंगे. 1 दिसम्बर 2015 को, उन्होंने यह घोषित किया था की वे अपने 99% फेसबुक शेयर (तक़रीबन एक समय में 45 बिलियन डॉलर) Chan जुकेरबर्ग की अगुवाई में देंगे.
2010 से, टाइम्स पत्रिका ने मार्क जुकेरबर्ग के नाम को दुनिया के सबसे अमीर एवं प्रतिभावान 100 व्यक्तियों की सूचि में शामिल किया है. वही एक बार वे टाइम्स पत्रिका के “पर्सन ऑफ़ दी इयर” भी रह चुके है.
More Inspirational Stories In Hindi –  व्हाट्सअप निर्माता ब्रायन ऐक्टन  जरुर पढ़िए !
मार्क जुकेरबर्ग प्रारंभिक जीवनी / Mark Zuckerberg Biography In Hindi
मार्क जुकेरबर्ग / Mark Zuckerberg का जन्म 1984 में प्लेन्स, न्यू-यॉर्क में हुआ. वे डेंटिस्ट एडवर्ड जुकेरबर्ग और मनोचिकित्सक करेन केम्प्नेर के बेटे थे. वे और उनकी तीन बहने Randi, Donna और Arielle, न्यू-यॉर्क में ही बड़े हुए. जुकेरबर्ग यहूदी में बड़े हुए.
Ardsley हाई स्कूल में उन्होंने ग्रीक रोमनिय भाषा साहित्य का अध्ययन किया था. और बाद माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें फिलिप्स एक्सेटर अकादमी, हैम्पशायर भेजा गया. जहा विज्ञान और साहित्यिक अभ्यास में उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. एक कॉलेज पत्र में जुकेरबर्ग ने यह कहा था की वे अच्छी तरह से फ्रेंच, हिब्रू, लैटिन और प्राचीन ग्रीक पढ़ और लिख सकते है. अकादमी में वे अपनी तलवार क्रीडा की टीम के कप्तान थे. हार्वर्ड कॉलेज में वे अपने विशेष व्याख्यानों के लिये जाने जाते थे, जिनमे कई कविताये भी शामिल है जैसे The Lliad.
मार्क जुकेरबर्ग का व्यक्तिगत जीवन / Personal Life Of Mark Zuckerberg
मार्क जुकेरबर्ग अपनी भविष्य पत्नी से, हार्वर्ड में अपने द्वितीय वर्ष की पढाई के दौरान बंधुत्व पार्टी में मिले थे, जहा Priscilla Chan हार्वर्ड की पूर्व विद्यार्थिनी थी. उन्होंने 2003 से एक-दूजे को जानना और साथ में बाहर जाना शुरू किया. Chan चाइनीज-वियतमान शरणार्थी की बेटी थी, जो 1975 में साइगॉन के गिरने के बाद यूनाइटेड स्टेट आये थे. Chan का जन्म Braintree, Massachusettes में हुआ था और सन 2003 में वह क्विंसी हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुई थी.
सितम्बर 2010 में, जुकेरबर्ग ने Chan को आमंत्रित किया, और तभी से वह कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी की एक मेडिकल छात्रा बनी. बाद में वे दोनों पालो आल्टो के अपने किराये के मकान में रहने लगे थे. 19 मई 2012 को जुकेरबर्ग ने Chan से विवाह कर लिया था. इसके बाद 31 जुलाई 2015 को जुकेरबर्ग ने यह घोषित किया की Chan को एक छोटी बेटी की चाह है. Chan ने कहा था की इस बार उसके गर्भपात होने की आशंका बहोत कम है, क्योकि इस से पहले Chan का तीन बार गर्भपात हो चूका था. और इसी के साथ उसी साल 1 दिसम्बर को जुकेरबर्ग ने अपने पहले बच्चे के जन्म को घोषित किया, जिसका नाम मक्सिमा चन जुकेरबर्ग “मैक्स” है. और जुकेरबर्ग और चन की पूर्वघोषना के अनुसार उन्होंने अपने 99% शेयर उसके नाम कर दिए थे.
मार्क जुकेरबर्ग, फेसबुक के सह-संस्थापक है और उन्होंने इस दुनिया को दोस्तों से और अपने रिश्तेदारों से जुड़े रहने का एक नया तरीका दिया है. साथ ही उनका नाम महान दानशुरो की यादी में भी आता है. अपने भाषण में भी उन्होंने कहा था की, “मेरे जीवन की सबसे अद्भुत चीज यही है की फेसबुक के द्वारा दुनिया भर के लोगो को एक-दूजे से पहचान कराना.”
और पढ़े गूगल / Google के सी. ई. ओ. – सुंदर पिचाई की प्रेरणादायक कहानी
Hello, क्या आपके पास १ मिनट हैं ? Friend’s, हमें Mark Zuckerberg Famous Entrepreneurs Story In Hindi यह पोस्ट बनाने के लिए काफी समय लगा, क्या आप हमें 2 सेकेंड दे सकते हैं ?  अगर आपको ये Famous Entrepreneurs Story In Hindi Language अच्छी लगी तो जरुर हमें फेसबुक पे लाइक कीजिये. और हा ! हमारा  फ्री  E-MAIL Subscription करना मत भूले. हम इसी तरह आपके लिए और नये-नये Famous Entrepreneurs Story In Hindi Language For Students आर्टिकल लाते रहेंगे. और आशा करते है आपको यह Mark Zuckerberg की Famous Entrepreneurs Story In Hindi Language अच्छी लगी होंगा.

Subh Vichar in Hindi – सर्वश्रेष्ठ शुभ विचार

                subh vichar wallpaper

Subh Vichar In Hindi

Shubh Vichar in Hindi – शुभ विचार
1) जिसके पास धैर्य है, वह जो कुछ इच्छा करता है, प्राप्त कर सकता है | – फ्रैंकलिन
2) दो धर्मों का कभी भी झगड़ा नहीं होता | सब धर्मों का अधर्मो से ही झगड़ा है | –  विनोबा भावे
3) मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ट व्याख्या हैं | – लॉक
4) दुःख भोगने से सुख के मूल्य का ज्ञान होता है | – शेख सादी
5) कुछ न कुछ कर बैठने को ही कर्तव्य नहीं कहा जा सकता |  कोई समय ऐसा भी होता है, जब कुछ  न करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है | – रवीन्द्रनाथ ठाकुर
6) क्रोध मुर्खता से शुरु होता है और पश्चाताप पर खत्म होता है | – पैथागोरस
7) जब क्रोध आये, तो उसके परिणाम पर विचार करो | – कन्फ्यूशस
8) भार हल्का हो जाता है, यदि प्रसन्नतापूर्वक उठाया जाए | – ओविड
9) उस इन्सान से ज्यादा गरिब कोई नहीं है, जिसके पास केवल पैसा है | – एडबिन पग
10) अपनी गलती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है | इससे, दुसरे शब्दों में, यही प्रमाणित होता है कि बीते हुए कल की अपेक्षा आज आप अधिक बुद्धिमान हैं | – अलेक्जेन्डर पोप
11) जिस प्रकार बिना घिसे हीरे पर चमक नहीं आती, ठिक उसी तरह बिना गलतियाँ किये मनुष्य सपूर्ण नहीं बनता | – चीनी कहावत
12) चिन्ता ने आज तक कभी किसी काम को पूरा नहीं किया | – स्वेट मार्डन
13) महत्व इसका नहीं है कि हम कब तक जीते हैं; महत्त्व की बात तो यह है कि हम, कैसे जीते हैं |
14) दोषभरी बात यदि यथार्थ है, तब भी नहीं करना चाहिए, जैसे अंधे को अंधा कहने पर तकरार हो जाती है | – डिजरायली
15) तीन विश्वासी मित्र होते हैं; वृद्धा पत्नी, बुढा कुत्ता और नकद धन | – फ्रैंकलिन
16) जो मित्रता में से आदर निकाल देता है, वह मित्रता का सबसे बड़ा आभूषण उतार देता है | – सिसरो
17) पैसेवाले पैसे की कदर क्या जानें ? पैसे की कदर तब होती है, जब हाथ खाली हो जाता है | तब आदमी एक-एक कौड़ी दाँत से पकड़ता है | – प्रेमचन्द
18) कर्तव्य ही ऐसा आदर्श है, जो कभी धोखा नहीं दे सकता | – प्रेमचन्द्र
19) धैर्य एक कडुवा पौधा है, पर पर फल मीठे आते हैं | – जर्मन कहावत
20) मानसिक पीड़ा शारीरिक पीड़ा की अपेक्षा अधिक कष्टदायक होती  है | – साइरस
21) ध्येय जितना महान होता है, उसका रास्ता उतना ही लम्बा और बीहड़ होता है | – साने गुरुजी
Note : अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस शुभ विचार इस लेख में शामिल करेगे.
Special Thanks To Brainyquote