पूरा नाम – नीता मुकेश अंबानी ( विवाहपूर्व – )
जन्म – 1 नवम्बर 1963
जन्मस्थान – मुंबई
पिता – रविन्द्रभाई दलाल
विवाह – मुकेश अंबानी ( Nita Ambani Husband )
जन्म – 1 नवम्बर 1963
जन्मस्थान – मुंबई
पिता – रविन्द्रभाई दलाल
विवाह – मुकेश अंबानी ( Nita Ambani Husband )
सफल महिला उद्यमी नीता अंबानी / Nita Ambani Biography In Hindi
नीता अंबानी एक भारतीय महिला उद्यमी, मानवप्रेमी, शिक्षा क्षेत्र का विकास करने वाली महिला और खेलो में रूचि लेने वाली महिला है. उनका विवाह भारत के सफल उद्योगपति मुकेश अंबानी से हुआ.
पिछले 2 दशको से रिलायंस CSR को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और साथ ही भारतीय सामाजिक क्षेत्र के विकास में भी उनका अतुल्य योगदान रहा है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ, खेल-कूद, आपदा, कला, परंपरा और ग्राम विकास के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य भी किये है.
नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1963 को मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता बिरला के सीनियर एग्जीक्यूटिव थे और उनकी माता गृहिणी थी. नीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रोज मैनर गार्डन स्कूल से पूरी की और नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकनोमिक से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके साथ ही नीता ने इंटीरियर डिज़ाइनर का भी अभ्यास किया था.
बचपन से ही नीता को भारतीय शास्त्रीय डांस में काफी रूचि थी और वह एक कुशल भरतनाट्यम नर्तकी भी बनी.
बचपन से ही नीता को भारतीय शास्त्रीय डांस में काफी रूचि थी और वह एक कुशल भरतनाट्यम नर्तकी भी बनी.
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी की पत्नी है और रिलायंस उद्योग के संस्थापक, पद्म विभूषण से सम्मानित श्री धीरुभाई अंबानी की बड़ी बहु है. उन्हें 3 बच्चे है: एक बेटी ईशा और दो बेटे आकाश और अनंत.
नीता अंबानी अवार्ड्स और सम्मान – Nita Ambani Awards :
1. 2015 में बिज़नस टुडे द्वारा “भारत की सबसे प्रभावशाली महिला” का पुरस्कार.
2. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “2015 की सबसे प्रभावशाली महिला उद्यमी (उद्योगपति)”.
3. के.सी. कॉलेज द्वारा के.सी. डायमंड लीग में “2015 की सबसे धनि महिला” का पुरस्कार.
4. श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्वा महाविद्यालय SCSVMV, कांचीपुरम विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये 2013 में “डॉक्टरेट” (D.Litt) की उपाधि.
5. NDTV गुड टाइम्स द्वारा “लाइफ स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर 2013” का पुरस्कार.
6. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “कॉर्पोरेट ऑफ़ द इयर 2012” का पुरस्कार.
7. 2011 में बिज़नस टुडे द्वारा, “व्यापार की सबसे प्रभावशाली महिला” का पुरस्कार.
8. सोसाइटी में अतुल्य योगदान के लिये “हेलो पत्रिका का हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड 2010”.
9. शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये “जेंट (Giant) इंटरनेशनल अवार्ड 2008”.
2. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “2015 की सबसे प्रभावशाली महिला उद्यमी (उद्योगपति)”.
3. के.सी. कॉलेज द्वारा के.सी. डायमंड लीग में “2015 की सबसे धनि महिला” का पुरस्कार.
4. श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्वा महाविद्यालय SCSVMV, कांचीपुरम विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये 2013 में “डॉक्टरेट” (D.Litt) की उपाधि.
5. NDTV गुड टाइम्स द्वारा “लाइफ स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर 2013” का पुरस्कार.
6. आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा “कॉर्पोरेट ऑफ़ द इयर 2012” का पुरस्कार.
7. 2011 में बिज़नस टुडे द्वारा, “व्यापार की सबसे प्रभावशाली महिला” का पुरस्कार.
8. सोसाइटी में अतुल्य योगदान के लिये “हेलो पत्रिका का हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड 2010”.
9. शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये “जेंट (Giant) इंटरनेशनल अवार्ड 2008”.
महिला उद्यमी होने के साथ-साथ नीता अंबानी सामाजिक काम भी करती है. लोगो की भलाई के लिये वे बहोत सी सामाजिक संस्थाए भी चलती है और गरीब और अनाथ बच्चो को शिक्षा देने का काम करती है. देश की सबसे अमीर महिला होने के बावजूद उनमे जरा भी घमंड नही है उन्हें साधारण जीवन जीना ही काफी पसंद है और इसके साथ ही खेलो से भी उन्हें काफी लगाव है, इसी के चलते उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी एक टीम मुंबई इंडियन्स भी बनाई है.
जरुर पढ़े :- आईसीआईसीआई बैंक सीईओ चंदा कोचर की जीवनी
जरुर पढ़े :- पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी की जीवनी
Please Note :- अगर आपके पास Nita Ambani Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Nita Ambani In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Nita Ambani In Hindi आपके ईमेल पर.
*अगर आपको हमारी Information About Nita Ambani In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Nita Ambani In Hindi आपके ईमेल पर.
No comments:
Post a Comment