Thursday 30 June 2016

बिजनेस करने के टिप्स – New Small Business ideas in Hindi

           New Small Business ideas in Hindi Language

  • बिजनेस में यदि व्यक्ति सफल हो जाए… तो उसकी जिंदगी हीं बदल जाती है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिजनेस में असफल हो जाता है, तो मानो उसकी दुनिया हीं खत्म हो जाती है….. फिर उसके लिए सम्भल पाना काफी मुश्किल होता है. तो आइए कुछ ऐसे बिजनेस टिप्स जानते हैं, जो एक बिजनेसमैन को ध्यान में रखने चाहिए. कुछ ऐसी चीजें जो उसे करनी चाहिए और कुछ ऐसी चीजें जो उसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.उपयोगी बिजनेस टिप्स :
  • बिजनेस में कदम रखने से पहले यह सुनिश्चित कीजिए कि आप किसी और की देखादेखी बिजनेस शुरू नहीं कर रहे हैं.
  • एक बैकअप प्लान बना लीजिए, कि अगर आपका बिजनेस सफल नहीं हुआ… तो उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे.
  • एक इमरजेंसी फण्ड रखिए, ताकि जब आपका बिजनेस घाटे या कम मुनाफे में चले…. तो आपके हाथ में कुछ पैसे बचे रहें. और इस इमरजेंसी फण्ड में हर दिन या हर महीने कुछ पैसे जमा करते जाइए.
  • नए बिजनेस में यह जरूरी होता है, कि आप बेवजह के खर्चों से बचें.
  • बिजनेस शुरू करने के तुरंत बाद इससे मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. किसी छोटे-मोटे बिजनेस को भी जमने में कम-से-कम 2-4 साल का समय लगता है.
  • बिजनेस के शुरूआती दिनों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, हो सकता है आपको शुरू में हर दिन 10-15 घंटे हर दिन काम करना पड़े.
  • बिना कुछ दिए कुछ पाने की उम्मीद न करें, अगर आप किसी को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं….. तो इस बात की सम्भावना ज्यादा होगी कि सामने वाला व्यक्ति मन लगाकर काम नहीं करेगा.
  • किसी और के भरोसे बिजनेस में तरक्की नहीं की जा सकती है, इसलिए केवल खुद पर निर्भर रहें किसी और के भरोसे तबतक न रहें, जबतक आप उसे पैसे न दे रहें हों.
  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने से कुछ महीने पहले हीं आपको उस बिजनेस के तौर-तरीके मालूम कर लेने चाहिए. और यह समझ लेना चाहिए कि कौन सा बिजनेस करना आपके बस की बात है और कौन सा बिजनेस आप नहीं कर सकते हैं.
  • अपने Competitors से कुछ अलग और नया करने की कोशिश कीजिए.
  • ग्राहकों को संतुष्ट रखिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए ताकि वे आपके Permanent ग्राहक बन जाएँ.
  • भूलकर भी किसी ग्राहक को ठगिये मत, क्योंकि किसी को ठगकर एक बार पैसा कमाया जा सकता है…. लेकिन फिर आप उसे हमेशा के लिए खो देंगे. और धीरे-धीरे आप बदनाम भी हो जायेंगे, जिससे नए लोग भी आपके पास नहीं आयेंगे.                                                                                                       
  • बीमा करवाएँ, ताकि दुर्घटना या चोरी होने पर आपको जरा भी आर्थिक नुकसान न हो.
  • अगर आपने कुछ लोगों को काम पर रखा है, तो अच्छा काम करने पर उन्हें बोनस दीजिए. इससे वे और ज्यादा अच्छे से काम करेंगे.
  • अपने कर्मचारी से बुरी तरह से बात नहीं करनी चाहिए, इससे वह काम तो करेंगा… लेकिन उतना हीं काम करेगा जिससे उसकी नौकरी बची रहे.
  • किसी को बिजनेस पार्टनर बनाने से पहले, अच्छी तरह सोच लीजिए. क्योंकि पार्टनरशिप दोस्ती और रिश्तों को खत्म कर देती है….. अगर दोनों पार्टनरों में समझदारी न हो तो.
  • अपने ग्राहकों से बात कीजिए अपने कर्मचारियों से बात कीजिए. क्योंकि बातचीत का अभाव बिजनेस की बढ़ोतरी में सबसे बड़ी रुकावट होती है .
  • अपने Competitor से कुछ न कुछ नया सीखते रहिए.
  • बिजनेस के शुरुआत में आपको Minimum profit पर काम करना चाहिए, ताकि आपका बिजनेस जम सके.
  • खाली समय का अच्छा उपयोग कीजिए.
  • Planning करके बिजनेस करने से आपको जल्दी सफलता मिलेगी.
  • कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले, यह जरुर देख लीजिए कि जिस जगह आप बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं. उस जगह पर उस तरह के बढ़ोतरी की कितनी सम्भावनाएँ हैं.कुछ ऐसे बिजनेस जिनसे आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं :                                                                                                
  • ट्यूशन पढ़ाना.
  • घर या जमीन किराए पर देना.
  • ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना.
  • अपनी वेबसाइट शुरू करना.
  • यूट्यूब विडियो चैनल शुरू करना.
  • अपना रेस्टोरेंट शुरू करना.
  • किसी बिजनेस स्टोर से जुड़कर, सामानों की होम डिलीवरी करना.
  • मोबाइल रिपेयर करना.
  • कंप्यूटर रिपेयर करना.
  • कार या बाइक रिपेयर करना.
  • शेयर बाजार विशेषज्ञ बनना. craftsvilla

No comments: