Saturday, 16 July 2016

महेंद्र सिंह धोनी जीवनी | MS Dhoni Biography In Hindi



पूरा नाम  – महेंद्र सिंह धोनी / Mahendra Singh Dhoni
जन्म     – 7 जुलाई 1981
जन्मस्थान – रांची, बिहार(झारखण्ड)
पिता     – पान सिंह
माता     – देवकी देवी
विवाह    – साक्षी सिंह रावत

MS Dhoni Biography In Hindi


धोनी एक भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान है. एक दाए हात के आक्रामक मध्यक्रम बल्लेबाज और विकेट-कीपर है, अपनी आक्रामक शैली से मैच को खत्म करने वाले बल्लेबाज के रूप में वे जाने जाते है. [sociallocker]उन्होंने दिसम्बर 2004 से बांग्लादेश के विरुद्ध अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुवात की और अपना पहला टेस्ट क्रिकेट एक साल बाद ही श्रीलंका के विरुद्ध खेला.
एम. एस. धोनी / Mahendra Singh Dhoni ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के कई रिकार्ड्स भी बनाये जैसे किसी भी कप्तान की तुलना ने उन्होंने भारत को एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक जीत दिलाई और साथ ही एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में भारत को लगातार जीत दिलाते रहने वाले वे अकेले कप्तान है. उन्होंने 2007 में राहुल द्रविड़ से कप्तानी ली और अपनी कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यू-ज़ीलैण्ड में पहली दफा जीत का स्वाद चखाया. उनकी कप्तानी में, भारत ने 2007 ICC World Twenty20, CB सीरीज 2007-08, एशिया कप 2010, 2011 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 ICC चैंपियंस ट्राफी जीती. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने 79 गेंदों में नाबाद 91 रन की पारी खेली जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने के लिए बहोत मदतगार साबित हुई, और इस वजह से उन्हें उस मैच का “मैन ऑफ़ द मैच” का पुरस्कार नही दिया गया. जून 2013 में,इंग्लेंड में जब भारत ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में इंग्लेंड को पराजित किया था, उसी वक़्त धोनी भारत को तीनो सिमित-ओवर की ट्राफी(वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्राफी और वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी) दिलाने वाले पहले कप्तान बन गये थे. 2008 में टेस्ट मैचों की भी कप्तानी लेने के बाद उन्होंने टीम को सफलता के शिखर पर ले जाकर न्यू-ज़ीलैण्ड और वेस्ट-इंडीज में जीत दिलाई और साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी 2008,2010 और 2013 में भी जीत दिलाई. 2009 में, धोनी ने पहली बार भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहोचाया. 2013 में, उनकी कप्तानी में भारत 40 सालो बाद पहली ऐसी टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में वाइट-वाश किया था. और इंडियन प्रीमियर लीग में वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने 2010 और 2011 के सीजन में इतिहास रचा और 2010 और 2014 की चैंपियंस लीग ट्वेंटी ट्वेंटी भी जीती. और उन्होंने दिसम्बर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा की.
एयर इंडिया से निर्वासित (रिजाइन) करने के बाद, धोनी ने इंडिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष का पद भी लिया है. इंडिया सीमेंट ये आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की मालक है, और पहले आईपीएल सीजन से धोनी उस टीम के भी कप्तान है. धोनी इंडियन सुपर लीग टीम चेंनैयीं FC के सह-मालक भी है.
धोनी कई [उरास्कार के हकदार रह चुके है, जिनमे 2008 और 2009 में ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर(दो बार ये पुरस्कार जितने वाले पहले खिलाडी), 2007 में राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड और पदम् श्री, 2009 में भारत के चौथे सिविलियन का सम्मान उन्हें प्राप्त है. उनका नाम 2009 के ICC वर्ल्ड टेस्ट इलेवन और ICC वर्ल्ड ODI इलेवन के कप्तान के रूप में भी रखा गया है. कपिल देव के बाद वे दुसरे भारतीय खिलाडी है जिन्हें इंडियन आर्मी का भी सम्मान पद मिला है. 2011 में, दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूचि में भी धोनी का नाम लिखा गया था. 2012 में, दुनिया के सबसे कीमती खिलाडियों में 16 वे नंबर पर है. जून 2015 में, फ़ोर्ब्स ने धोनी को सबसे ज्यादा कीमती खिलाडियों की सूचि में 23 वे नंबर पर रखा, और उनके अनुसार उनकी कमाई US$31 मिलियन रही.
महेंद्र सिंह धोनी का प्रारंभिक जीवन – Early Life Of MS Dhoni :
धोनी का जन्म रांची, बिहार(झारखण्ड) में हुआ. उनके पिता का नाम पान सिंह व् माता श्रीमती देवकी देवी उनके पैत्रक गाव, लावली उत्तरखंड के अल्मोरा जिले के अंतर्गत लामगढ़ा ब्लाक में है. उनके पिता माता उत्तरखंड से रांची चले आये जहा उनके पिताजी श्री पण सिंह मेकोन कंपनी जे जूनियर मैनेजमेंट वर्ग में काम करने लगे. धोनी की एक बहन है जिनका नाम है जयंती और एक भाई है जिनका नाम है नरेंद्र. धोनी एडम गिलक्रिस्ट के बहोत बड़े फेन है, और उनके बचपन के आदर्श खिलाडी उनके अभी के सह-खिलाडी सचिन तेंदुलकर थे, और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उन्हें पसंद थे और गायक में वे लता मंगेशकर को पसंद करते थे.
धोनी दी ए वि जवाहर विद्यालय मंदिर, श्यामली, रांची, झारखण्ड में पढ़ते थे जहा उन्होंने शुरू से ही बैडमिंटन और फुटबॉल में अपना हुनर प्रदर्शन किया जिस कारन वे जिला व् क्लब लेवल में भी चुने गए. धोनी अपने फुटबॉल टीम के गोलकीपर भी रह चुके है. उन्हें लोकल क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए उनके फुटबॉल कोच ने भेजा था. हालाँकि उसने कभी क्रिकेट नहीं खेला था, फिर भी धोनी ने अपने विकेट-कीपिंग के कौशल से सबको प्रभावित किया और कमांडो क्रिकेट क्लब के (1995-1998) में नियमित विकेटकीपर बने. क्रिकेट क्लब में उनके अच्छे प्रदर्शन के कारन उन्हंप 1997-98 सीजन के विनु मांकड़ ट्राफी अंडर सिक्सटीन चैंपियनशिप में चुने गए जहा उन्होंने बहेतरिन प्रदर्शन किया. दसवी कक्षा के बाद ही धोनी ने क्रिकेट में अपना ध्यान दिया. धोनी दक्षिण रेलवे के 2001 से 2003 तक खरगपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई (ट्रेन टिकेट एग्जामिनर) रह चुके है, वे हमेशा उनकी शरराती हरकतों के लिए जाने जाते थे. एक बार, धोनी जब किसी स्टेशन के रेलवे क्वार्टर पर रह रहे थे, तब धोनी और उनके दोस्त ने खुद को सफ़ेद कम्बल से पूरी तरह ढक लिया था और देर रात तक स्टेशन पर घूम रहे थे. वहा पर उपस्थित पहरेदार उन्हें देख कर घबरा गया क्यू की उसे यकीं नहीं हो रहा था की इतनी रात में वहा कोई भुत घूम रहा है. उनकी यही शरारत दुसरे दिन एक बड़ी खबर बन गयी थी.
धोनी का वैयक्तिक जीवन / MS Dhoni Family & Personal Life :
धोनी ने साक्षी सिंह रावत से शादी की जो उनकी दी. ए. वि. जवाहर विद्यालय मंदिर श्यामली में उनकी सहकर्मी थी. वो जन्मजात देहरादून, उत्तराखंड से थी. उनकी शादी के समय, वो होटल मैनेजमेंट की पढाई कर रही थी और प्रशिक्षक की तरह तेज बंगाल कोलकाता में काम कर रहीं थी. बाद में उनकी शादी हुई
और धोनी 6 फेब्रुअरी 2015 को एकं नवजात बेटी “जीवा” के पिता बने.
महेंद्र सिंह धोनी की खेल शैली – MS Dhoni Playing Style :
धोनी एक आक्रमक दाये हात के बल्लेबाज और विकेटकीपर है. धोनी साधारणतः माध्यम वर्ग के बल्लेबाज है लेकिन मैच की दशा और दिशा देखकर वे अपने बेटिंग स्टाइल को बदलते रहते है. क्यू की एक कप्तान की तरह ये उनकी जवाबदारी है. वो एक शक्तिशाली हीटर और सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजो में से एक है.
उनके विकेटकीपर की अनोखी स्टाइल को कई क्रिकेट विद्वानों ने भी सराहा. और उन्होंने अपनी विकेट कीपिंग से कई विश्व रिकार्ड्स भी बनाये.
निच्छित ही धोनी आने वाले युवा खिलाडियों के प्रेरणास्त्रोत है.
निच्छित ही धोनी आने वाले युवा खिलाडियों के प्रेरणास्त्रोत है. ऐसा नहीं है की धोनी शुरुवात से ही क्रिकेट जगत में सफल होते गये, उनके सामने कई चुनौतिया आई. कप्तान बनने के बाद कई बार लोगो ने उनकी आलोचना भी की. लेकिन उन्होंने उन आलोचनाओ की ओर ध्यान ना देते हुए अपने खेल को और अधिक सुन्दर बनाने का प्रयास किया. और पूरी भारतीय टीम को विश्व में प्रथम स्थान पर ला खड़ा किया. और आज वे पुरे भारत के चहेते बन गये है.
कई बार लोग किसी काम को इसी वजह से छोड़ देते है की जब वे वो काम करेंगे तो “लोग क्या कहेंगे?”. इस प्रश्न के दिमाग में आते ही कई लोग अपने काम को बिच में ही छोड़ देते है. लेकिन अगर हम किसी भी महापुरुष की जीवनी को देखे तो हमें ऐसा दिखेगा की उन्होंने किसी भी नए काम की शुरुवात लोगो की चिंता किये बिना ही शुरू किया. और बाद में जो लोग उनकी आलोचना करते थे वही लोग उनका साथ देने लगे.
हमें जीवन में किसी की भी चिंता किये बिना, 100% अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिये.
Biopic On Dhoni :- M.S. Dhoni : The Untold Story
Note :-  आपके पास About MS Dhoni In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद… कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography Of MS Dhoni के बारे में Wikipedia ली गयी है.
अगर आपको Life History Of MS Dhoni In Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें whatsApp status और facebook  पर share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About MS Dhoni In Hindi And More New Article… आपके ईमेल पर.[/sociallocker]

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी | Rohit Sharma Biography In Hindi

रोहित गुरुनाथ शर्मा – Rohit Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है| रोहित एक दाए (सीधे) हाथ के बल्लेबाज है और कभी-कभी राईट-आर्म ऑफ-ब्रेक बोलिंग (गेंदबाजी) भी कर लेते है, घरेलु क्रिकेट में वे मुंबई इंडियन्स के लिये खेलते है| आईपीएल में वे मुंबई इंडियन्स के कप्तान है|

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी – Rohit Sharma Biography In Hindi


उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी, जल्द ही विश्लेषको ने रोहित के बल्लेबाजी के हुनर को देख लिया तो और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था| 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पर्दापण किया था| 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम के वे ओपनिंग बल्लेबाज बने और तब से लेकर आज तक वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे है| नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक के बाद एक 2 शतक लगाये, ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी| अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले वे 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे|
[sociallocker]अपने अंकल के पैसो से शर्मा ने 1999 में क्रिकेट कैंप ज्वाइन (Join) किया था| कैंप में उनके कोच दिनेश लड़ थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था, जहा लड़ कोच थे और वहा क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती थी| शर्मा ने कैंप में ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे, लेकिन लड़ ने शर्मा में गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखे और लड़ उन्हें बल्लेबाजी करने आठवे पायदान पर भेजते थे| गिल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाजी में सफलता मिली, उसमे उन्होंने ओपनर के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक मारा था|
रोहित शर्मा विवाह –
रोहित शर्मा अपनी बचपन की फ्रेंड रितिका के साथ 13 दिसम्बर 2015 को विवाह बंधन में बंधे|
रोहित शर्मा रेकॉर्ड्स –
1. 2013-14 में द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाये थे, ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाये गये यह सर्वाधिक रन है|
2. 13 नवम्बर 2014 को रोहित शर्मा एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन पर श्री लंका के खिलाफ 264 रन बनाये | एकदिवसीय मैच में दो द्विशतक (200) मारने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज है|
3. एक पारी में चौको और छक्को से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने शेन वाट्सन का रिकॉर्ड भी तोडा है| उन्होंने एक ही पारी में 186 रन चौके और छक्के मारकर बनाये|
4. 33 चौके मारकर, रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज बने|
5. 11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाये थे, कानपूर में किसी एकल बल्लेबाज द्वारा एक पारी बनाया जाने वाला यह सर्वाधिक स्कोर है|
6. रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर एकदिवसीय मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया| बाद में एबी डीविलिअर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी| और इसके बाद क्रिस गेल ने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के मारे थे|
7. आईपीएल में हैट-ट्रिक का रिकॉर्ड|
8. 12 जनवरी 2016 को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बाहरी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाये जाने वाले यह सर्वाधिक रन है|
9. 2 अक्टूबर 2015 को टी20 क्रिकेट में शतक मारने वाले रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने, और साथ ही एक टी20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने | उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाये| सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दुसरे भारतीय है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपो (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में शतक लगाये है|
Note :- आपके पास AboutCricketer Rohit Sharma In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद. कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography Of Rohit Sharma wikipedia से ली गयी है.
अगर आपको Life History Of Rohit Sharma In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook  पर Share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Rohit Sharma In Hindi And More New Article. आपके ईमेल पर.[/sociallocker]

Friday, 15 July 2016

हिलैरी क्लिंटन की जीवनी | Hillary Clinton Biography In Hindi

हिलैरी क्लिंटन – Hillary Clinton एक अमेरिकी पॉलिटिशियन और यूनाइटेड स्टेट के 2016 के चुनाव की डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष की अनुमानित नामांकित महिला है। किसी भी मुख्य अमेरिकन राजनितिक पार्टी में यह पद पाने वाली वह पहली महिला है। 2009 से 2013 तक उन्होंने 67 वे यूनाइटेड स्टेट के सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए सेवा की, 2001 से 2009 तक जूनियर यूनाइटेड स्टेट सीनेटर में न्यू यॉर्क का प्रतिनिधित्व किया, 1993 से 2001 के बीच बिल क्लिंटन की प्रेसीडेंसी में यूनाइटेड स्टेट की पहली महिला बनी और 1983 से 1992 तक अर्कान्सस की भी पहली महिला बनी।

हिलैरी क्लिंटन की जीवनी – Hillary Clinton Biography In Hindi


हिलैरी डियान रोधम का जन्म 26 अक्टूबर 1947 को इलेनॉइस के शिकागो के एजवॉटर हॉस्पिटल में हुआ। शिकागो के यूनाइटेड मेथोडिस्ट परिवार में वे पली बढ़ी और फिर 3 साल की उम्र से इलेनॉइस के सबअर्बन पार्क रिज में रहने लगी। उनके पिता ह्यूज एल्सवर्थ रोधम (1911-1993) वेल्श में रहते थे और इंग्लिश वंशज थे और साथ ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री का छोटा व्यवसाय भी करते थे। उनकी माता डोरोथी एम्मा हॉवेल (1919-2011) इंग्लिश गृहिणी थी और स्कोटिश, फ्रेंच और वेल्श में रहते थे। हिलैरी के दो छोटे भाई ह्यूग और टोनी भी है।
राजनितिक परिवार से जुडी होने की वजह से राजनीती में उनकी बहुत रूचि है। 13 साल की उम्र में ही 1960 के यूनाइटेड स्टेट प्रेसिंडेन्टिअल इलेक्शन में उन्होंने रिपब्लिकन सदस्य रिचर्ड निक्सन के खिलाफ फ्रॉड का साबुत ढूंडा। बाद में वह 1964 में यूनाइटेड स्टेट प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में कैंडिडेट बैरी गोल्डवॉटर के अभियान की वॉलंटियर बनी। हाई स्कूल के समय से ही उनके राजनितिक करियर की शुरुवात हो चुकी थी।
हिलैरी रोधम शिकागो के आस-पास के क्षेत्र में ही बड़ी हुई। 1969 में वेल्सले कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और 1973 में याले लॉ स्कूल से J.D. की उपाधि हासिल की। कांग्रेशनल लीगल कॉउंसिल में सेवा करने के बाद वह अर्कान्सस गयी और 1975 में बिल क्लिंटन से शादी कर ली। 1978 में लीगल सर्विस कारपोरेशन में चेयर के पद पर नियुक्त की जानी वाली वह पहली महिला बनी और उसी साल रॉस लॉ फर्म की पहली महिला सहयोगी (पार्टनर) बनी। अर्कान्सस (1979-81, 1983-92) की पहली महिला होते हुए उन्होंने कई काम किये जिसमे मुख्य रूप से अर्कान्सस पब्लिक स्कूल को पुनः स्थापित करना और बोर्ड ऑफ़ कारपोरेशन में काम करना भी शामिल है।
यूनाइटेड स्टेट की पहली महिला होते हुए क्लिंटन का 1993 का क्लिंटन हेल्थ प्लान पूरी तरह से असफल रहा था। 1997 और 1999 में उन्होंने चिल्ड्रेन्स हेल्थ इन्शुरन्स, एडॉप्शन (दत्तक) और उनकी देखभाल के लिए कई जरुरी कदम लिए।
सम्मन (Subpoenaed) जारी करने वाली वह पहली महिला थी, 1996 में कॉन्ट्रोवर्सी के चलते उन्हे संघीय निर्णायक समिति का सामना करना पड़ा था, इससे सम्बंधित उनपर उनके जीवन में कोई चार्ज नही लगाया गया था। शादी के समय में उन्हे 1998 में लेविंस्की स्कैंडल का सामना करना पड़ा था लेकिन जनता की तरफ से उनके कार्यो का उन्हें पूरा प्रतिसाद मिल रहा था।
क्लिंटन 2000 में न्यू यॉर्क से पहली महिला सीनेटर नियुक्त की गयी और कोई भी मुख्य ऑफिस सँभालने वाली वह पहली महिला है। इराक रेसोलुशन के लिए भी उन्हें वोट दिए गए थे। लेकिन वह कभी यूनाइटेड स्टेट छोड़कर नही गयी। 2001 और 2003 के टैक्स कट के खिलाफ भी उन्हें मतदान किया गया था।
2006 के सीनेट में उन्हें पुनर्नियुक्त किया गया। 2008 में वह प्रेसिडेंट की दौड़ में भी शामिल थी और पिछले महिला कैंडिडेट की तुलना में उन्हें ज्यादा प्रतिसाद मिलने लगा लेकिन बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक का उन्हें नॉमिनेशन नही मिल पाया।
2009 से 2013 तक ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन स्टेट में हिलैरी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रही।
आइये हिलैरी क्लिंटन की कुछ रोचक बातो को जानते है।
1. वॉलमार्ट और TCBY के बोर्ड पर उन्होंने लॉयर (वकीलि) का काम भी किया है।
2. युवा हिलैरी रोधम को जल्द ही राजनीती में रूचि नही आयी। उन्होंने बेसबॉल खेलने,जॉर्नलिस्ट और अंतरिक्ष यात्री बनने के सपने देखे थे।
3. 1974 में वाटरग्रेड स्कैण्डल क्लिंटन प्रेसिडेंशल इम्पेचमेंट जाँच समिति की सदस्य बनी। उसी साल प्रेजिडेंट रिचर्ड निक्सन ने रिजाइन किया था।
4. पहली महिला सेवारत होने के साथ ही क्लिंटन बहोत से क्षेत्रो में पहली है। पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने वाली क्लिंटन पहली प्रेसिडेंशल पत्नी है और साथ ही राष्ट्रिय ऑफिस में नियुक्त की जाने वाली भी पहली महिला है।
5. उन्होंने वेल्सले कॉलेज और याले लॉ स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और वही उनकी मुलाकात अपने पति बिल से हुई। लॉ डिग्री पूरी करने के बाद याले चाइल्ड स्टडी सेंटर में वे पोस्टग्रेजुएट क्लास लेने लगी थी।
6. बिल और हिलैरी क्लिंटन एकमात्र ऐसे कपल है जिनके फिंगरप्रिंट FBI ने लिए है।
7. हिलैरी पहली सीनेटर भी है। 1 जनवरी 2001 को उन्होंने US सीनेटर का ताज पहना था और 20 जनवरी को बिल ने व्हाइटहाउस छोड़ दिया था।
8. बेस्ट स्पोकन वर्ड के लिए 1997 में उन्हें ग्रैमी अवार्ड मिला था। उनकी किताब “ईट टेक ए विलेज” के ऑडियो वर्जन के लिए उन्हें यह अवार्ड मिला था।
9. ओबामा के ऑफिस की पहली टीम के समय उन्होंने 67 वे US सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए सेवा की थी। US के इतिहास में वह तीसरी महिला सेक्रेटरी है।
और अधिक लेख :-
  1. अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा की जीवनी
  2. 1st U.S. President George Washington
Please Note :- आपके पास About Hillary Clinton Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.
अगर आपको Life history of Hillary Clinton in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook पर share कीजिये. E-MAIL Subscription करे और पायें Essay with short biography about Hillary Clinton in Hindi language and more new article. आपके ईमेल पर.

Tuesday, 12 July 2016

दिमाग की कुछ रोचक बाते | Amazing Facts About Human Brain In Hindi

दिमाग की कुछ रोचक बाते / Amazing Facts About Human Brain भुतकाल की दिमाग संबंधी कुछ काल्पनिक कथाओ को नष्ट कर देता है. आइये जानते है की दिमाग कैसे काम करता है. इंसानी दिमाग के अभ्यास को विज्ञान की सीमा रेखा भी कहा जाता है.
न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में तो आज भी ये एक आरंभिक अवस्था में ही है लेकिन दिन ब दिन इसमें बदलाव हो रहे है. दिमाग संबंधी कल की बातो में और आज की बातो काफी फरक है, दिमाग संबंधी कल की बातो को आज काल्पनिक कथाओ के रूप में देखा जाता है.

दिमाग के बारे में कुछ रोचक बाते – Amazing Facts About Human Brain In Hindi


एक्सपर्ट का ऐसा मानना है की कोई भी इंसान अपने दिमाग के बारे में ज्यादा बातो को नही जानता.
अब यहाँ निचे दिमाग संबंधी कुछ बातो को जानकर आपको बहोत आश्चर्य भी होगा. कुछ बाते आपको बहोत कुछ सोचने पर मजबुर कर देगी. कुछ बातो को पढ़कर आपको लगेगा की आपका दिमाग भी एक मशीन की ही तरह काम करता है. इनमे से कुछ बाते आपके दिमाग को हिला कर रख देगी.
यहाँ निचे दिमाग संबंधी कुछ रोचक बातो की शुरुवात की जा रही है-
1. साधारणतः एक दिमाग में एक दिन में तक़रीबन 50000 विचार आते है और उनमे से 70% विचार नकारात्मक होते है.
2. दिमाग का हर एक न्यूरॉन तक़रीबन 40000 गुणसूत्रीसंयोजन से जुड़ा होता है.
3. दिमाग के ऊतकों के एक टुकड़े और रेती के एक कण में 100000 न्यूरोन्स और 1 अरब गुणसूत्रीसंयोजन होते है और ये सभी एक-दूजे से जुड़े हुए होते है.
4. सभी दिमागी कोशिकाएं एक जैसी नही होती. दिमाग में न्यूरोन्स के तक़रीबन 10000 प्रकार होते है.
5. सिर्फ 5 मिनट ही बिना ऑक्सीजन के रहने से आपके दिमाग को भारी क्षति पहोच सकती है.
6. बच्चों का सर बड़ा होता है क्योकि उनका दिमाग उम्र के अनुसार बढ़ता है. 2 साल के बच्चे का दिमाग कोशोरवस्था में होने वाले दिमाग का 80% होता है.
7. जैसा की सभी माता-पिता कहते है की 25 साल की उम्र तक इंसान का दिमाग पूरी तरह युवावस्था में परिवर्तित नही होता.
8. दिमाग 260 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से जानकारियो का आदान-प्रदान करता है. ये रफ़्तार फार्मूला वन रेस कार की टॉप स्पीड 240 mph से भी ज्यादा है.
9. एक विशिष्ट दिमाग आपके पुरे शरीर के वजन का 2% भाग ही होता है लेकिन आपको लगने वाली ऊर्जा में से वह 20% ऊर्जा का उपयोग करता है और ऑक्सीजन ग्रहण करने में भी सहायक होता है.
10. आपके दिमाग में 73% पानी होता है. 2% पानी की कमी भी आपके ध्यान को विचलित कर सकती है, इसीलिये दिमाग में पानी का सही स्तर बनाये रखना बहोत जरुरी है.
11. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो.
12. आपके दिमाग का वजन तक़रीबन 3 पौंड का होता है. इसमें से सूखे दिमाग का वजन 60% होता है जो चर्बीदार होता है.
13. शरीर का 25% कोलेस्ट्रॉल आपके दिमाग में ही होता है. कोलेस्ट्रॉल आपकी दिमागी कोशिका का आंतरिक भाग होता है. दिमाग में कोलेस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा न होने से दिमागी कोशिकाएं मारी जाती है.
14. इस बारे में कोई भी सही जानकारी नही जानता लेकिन वर्तमान खोज और जानकारी के अनुसार दिमाग में कुल 86 अरब दिमागी कोशिकाएं होती है.
15. आपका दिमाग तक़रीबन 12-25 वॉट बिजली उत्पादन करता है. लेकिन 60 वॉट के बल्ब को जलाने के लिये ये पर्याप्त बिजली नही है.
16. आपके दिमाग में हर सेकण्ड तक़रीबन 100000 केमिकल रिएक्शन होते है.
स्मरण शक्ति के बारे में कुछ रोचक बाते – Human Brain Capacity In Hindi
एक समय ऐसा सोचा गया की हमारे दिमाग की स्मरण शक्ति कैमरा जैसी होती है लेकिन ये कोई नही सोच पाया की दिमाग की स्मरण शक्ति कैसे काम करती है.
17. स्मरण शक्ति भरोसेमंद होती है. क्योकि स्मरण शक्ति बातो को याद रखने के लिये भावना, प्रेरणा, परिस्थिति और संकेतो का उपयोग करती है.
18. स्मरण शक्ति जगहों के बजाये कामो को ज्यादा याद रखती है. हमारा दिमाग स्मरण शक्तियो को उनके काम के अनुसार अलग-अलग भागो में बाँटकर रखता है. और जब कभी भी आप उन्हें दोबारा याद करते हो तो आपका दिमाग दोबारा उन यादो को ताज़ा करता है.
19. 24 साल की उम्र से ही आपका दिमाग धीमा होने लगता है लेकिन उम्र के अनुसार आपका दिमाग परिपक्व हो जाता है और नयी-नयी तकनीको और योग्यताओ को हासिल कर लेता है. इतना ही बल्कि किसी भी उम्र में आपका दिमाग नयी-नयी बातो को अपनाने के लिये तैयार रहता है.
20. यदि आपने शराब पी रखी हो और पिछली रात आपने क्या किया आपको याद न आ रहा हो, इसका ये कारण नही है की आप भूल गए हो, बल्कि जब आप शराब पीते हो तो आपका दिमाग स्मरण शक्तियाँ (यादें) निर्माण नही कर पाता.
Please Note :- अगर आपके पास मैं और दिमाग के आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts About Human Brain In Hindi हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*और आपको हमारी Amazing Facts About Human Brain In Hindi लेख अच्छा लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें More Interesting Facts And Amazing Facts About Human Brain In Hindi आपके ईमेल पर.

Saturday, 9 July 2016

Subh Vichar : दर्द भरे विचार ‘हार्ट टचिंग’ | Best Broken Heart Quotes In Hindi

Subh Vichar : दर्द भरे विचार ‘हार्ट टचिंग’ | Best Broken Heart Quotes In Hindi

http://subhvichar786.blogspot.in/2016/07/love-quotes-in-hindi.html


दर्द भरे विचार ‘हार्ट टचिंग’ | Best Broken Heart Quotes In Hindi

दर्द भरे विचार ‘हार्ट टचिंग’ – Best Broken Heart Quotes In Hindi

“हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है, लेकिन् बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता. इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर जाता है..”
“खिलौना समज के युही तुम मेरा दिल तोड़ कर जाते हो, हम इस हालत में किसके भरोसे छोड़ जाते हो.”
“कैसे बयान करू अल्फाज़ अपने, दर्द का अब मुझे एहसास नहीं है, आप पूछते हो मुझे क्या दर्द हैं, मुझें दर्द है की अब तू मेरे पास नहीँ.”
“अब ये जरुरी तो नहीं की जिससें ख़ुशी मिले उससे मोहब्बत हो, क्योकिं सच्चा प्यार तो अक्सर दिल तोड़ देने वालोँ से ही होता हैं.”
Note : अगर आपके पास Broken Heart Quotes  हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उसBest Broken Heart Quotes In Hindi इस लेख में शामिल करेगे.
Please Note :- अगर आपको हमारे Best Broken Heart Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये.
Note:- फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले. और पाए और नये सुविचार आपके ईमेल पर…

प्यार पर दिल को छू जाने वाले विचार | Love Quotes In Hindi

इससे पहले प्यार पर सदाबहार विचार / Love Quotes In Hindi of All Time पब्लिश किये थे, आज फिर से और नये प्यार पर दिल को छू जाने वाले विचार – Heart Touching Love Quotes In Hindi यह पर पब्लिश रहें हे…. अगर अपने किसी से प्यार किया है तो इस आगे share जरुर करना…
प्यार, दुनिया की सबसे खुबसूरत चीज है जिसे देखा नही जा सकता और ना ही छुआ जा सकता है बल्कि सिर्फ इसे दिल में महसूस किया जा सकता है.

प्रेम पर दिल को छू जाने वाले विचार – Love Quotes In Hindi

प्यार का मतलब सिर्फ़ ये नहीं होता की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो, प्यार का मतलब तो ये होता हैं की कोई खास जिसकी आपको फिक्र हो और जिसे आपकी फिक्र हो.
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे, खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे, तुम बस एकबार कहो की रुको दो पल और वो उन दो पलों के लिये पूरी जिंदगी इन्तजार करे.
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह, एक तो किसीके दिल में या तो किसीके दुआओं में.
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता हैं चर्चा उसकी सब करते हैं पर आजतक किसीने देखा नहीं.
प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना क्योंकि प्यार हर किसीसे नहीं होता और विश्वास हर किसी पर नहीं होता.
एक प्रेम युक्त हृदय सभी ज्ञान का प्रारंभ हैं.
किसी का प्रिय बनकर उसे खो देना किसी का प्रिय न बनने से कई बेहतर है.
सपने और प्यार में कुछ भी असंभव नही है.
दुसरे लोग उसे परी कहते है लेकिन मुझे उसमे सिर्फ मेरा भगवान दिखाई देता है.
हर दिन मै तुमसे और भी ज्यादा प्यार करूंगा. आज, कल (YESTERDAY) से थोडा ज्यादा और कल (TOMORROW) आज से थोडा कम.
जब भी मै तुम्हारे साथ होता हु तो उस दिन को मै अपनी ज़िन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन मानता हु.
भले ही ये दुनिया तुम्हे मुझसे दूर ले जाये लेकिन तुम्हारा नाम मेरे दिल में हमेशा रहेंगा.
प्यार करना और जीतना निश्चित ही बेहतरीन है. प्यार करना और हारना अगली बेहतरीन चीज है.
प्यार के स्पर्श से हर कोई कवी बन जाता है.
मै बहोत सी बार प्यार में गिर चूका हु…….लेकिन हमेशा तुम्हारे प्यार में.
प्यार अमरत्व का प्रतिक चिन्ह है, यह समय की सभी धारणाओ को गलत साबित करता है, शुरू की सभी यादो को मिटा देता है और अंत के सभी डर को खत्म कर देता है.
लोग आँखे बंद रखते हुए भी प्यार में गिर सकते है.
प्यार प्यार सालो को गिनने का मामला नही है बल्कि सालो को गिनने लायक बनाने का मामला है.
स्वर्ग वही होता है जहाँ प्यार का वास होता है.
प्यार की सच्ची कहानियो का कभी अंत नही होता.
प्यार – इसे हर कोई चाहता है, हर इंसान के दिल में इसे पाने की चाह होती है जो दिमाग को कमजोर बनाती है, आँखों में चमक लाती है, गालो में निखार लाती है और ब्लड प्रेशर को बढाती है.
एक जैसा प्यार करने के लिये हम कभी एक जैसा नही सोचते.
हम योग्यताओ को नही बल्कि इंसानों को प्यार करते है.
दिल कितना अपने अन्दर रख सकता है ये कोई नही गिन सकता बल्कि एक कवी भी नही.
प्यार में एक आत्मा दो शरीर में निवास करती है.
प्यार के गणित में, 1 + 1 = सबकुछ और 2 – 1 = कुछ भी नही.
मुझे प्यार करो और ये दुनियाँ मेरी हो जाएँगी.
आप सही इंसान को ढूंडकर प्यार नही कर सकते लेकिन अपूर्ण इंसान को पूर्ण तरह से जानकार जरुर प्यार कर सकते है.
बड़ी बातो की तरफ ना देखे बल्कि छोटी बातो को ही बड़े प्यार से करने की कोशिश करे.
पत्नी को पति के घर आते ही उसे खुश रखना चाहिये और पति को घर पर आते ही अपना प्यार देखते हुए देरी से आने पर सॉरी बोलना चाहिये.
तुमसे मिलना मेरी किस्मत थी, तुम्हारा दोस्त बनना मेरी पसंद थी लेकिन तुम्हारे प्यार में गिरना मेरे नियंत्रण से बाहर था.
Best collection of Love Quotes In Hindi
प्यार एक चित्र के समान है जिसे प्रकृति ने सुसज्जित किया है और कल्पनाशक्ति ने उसकी कढाई की है.
तुम्हारा दोस्त बनना ही हमेशा से मेरी चाह थी और तुम्हारा प्रिय बनना ही मेरा सपना था.
हम सभी का जन्म प्यार के लिये ही हुआ है.
घृणा बदसूरत निशान को छोडती है जबकि प्यार खुबसूरत निशानों को छोड़ता है.
प्यार मतलब जो जैसा है उसे उसी रूप में प्यार करना
मै स्वर्ग और शूटिंग स्टार नही चाहता. मुझे सोना और रत्न भी नही चाहिये. मेरे पास ये सारी चीजे पहले से ही है. मुझे एक स्थिर हात की जरुरत है. मै एक दयालु आत्मा चाहता हु. मै हमेशा के लिये सोना चाहता हु और जगना चाहता हु. मै प्यार करना चाहता हु और प्रिय बनना चाहता हु.
जिंदगी में चार ही महत्वपूर्ण प्रश्न है. पवित्र क्या है? जोश कैसे निर्माण किया जा सकता है? किसके लिये जीना चाहिये और किसके लिये मरना चाहिये? इन सभी प्रश्नों का जवाब एक ही है – सिर्फ प्यार.
मै तुम्हे चाहता हु क्योकि तुम्हे ढूंडने में इस पुरे ब्रह्माण्ड ने मेरी सहायता की है.
प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया.
हम प्यार से प्यार करते है जो प्यार से भी बढ़कर होता है.
प्यार वह नही जिसे आप अपनेआप में देखते है. बल्कि यह वो है जिसमे आप अपने साथी के बिना भी खुदको नही दे सकते.
यदि मुझे तुमसे प्यार करना और साँस लेने के बिच में यदि किसी एक को चुनना हो तो मै अपनी अंतिम साँस का उपयोग भी तुम्हे आई लव यू कहने के लिये करूंगा.
जहाँ प्यार है वही जिंदगी है.
बिना किसी वजह के प्यार करने वाले इंसान को ढूंडने की बजाये किसी वजह से प्यार करने वाले को ढूंढे, इससे आपको ज्यादा ख़ुशी मिलेगी.
सच्चे प्यार का कभी कोई समय या कोई जगह नही होती. यह आकस्मिक ही हो जाता है.
एक सच्चा प्रेमी वह होता है जो आपके बारे में सबकुछ जानते हुए भी आपको प्यार करता है.
प्यार में थोडा बहोत पागलपन जरुर होता है. लेकिन इस पागलपन के पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती है.
दिल में कभी झुर्रियाँ नही होती.
मै ये नही जानता की आगे क्या होगा लेकिन मै ये जानता हु की जब हम मरेंगे और जब भगवान के आकलन का समय आयेंगा, तब वो यह नही पूछेगा की, “तुमने जिंदगी में कितने अच्छे काम किये?” बल्कि वह पूछेंगे की. “आपने जो कुछ भी किया उसमे आपने कितना प्यार डाला?”
प्यार में गिरना एक ऊँची बिल्डिंग से गिरने के समान है. जिसमे आपका दिमाग कहता है की यह अच्छी योजना नही है लेकिन आपका दिल कहता है की तुम उड़ सकते हो.
प्यार हवाँ की तरह है, आप इसे देख नही सकते लेकिन महसूस जरुर कर सकते है.
                लोगो के प्यार में गिरने के लिये गुरुत्वाकर्षण को दोषी नही ठहराना चाहिये.

Please :- अगर आपको हमारे प्यार पर दिल को छू जाने वाले विचार हिंदी में – Love Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook पर जरुर Like और Share कीजिये. अगर आपके पास और अच्छे प्यार पर दिल को छू जाने वाले विचार / Love Quotes In Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है.
Note:- फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए और अधिक नये सुविचार ईमेल पर….


Thursday, 7 July 2016

शेयर बाजार का बादशाह राकेश झुनझुनवाला | Rakesh Jhunjhunwala Story

Rakesh Jhunjhunwala

शेयर बाजार का बादशाह राकेश झुनझुनवाला / Rakesh Jhunjhunwala Story

“बाय राईट एंड होल्ड टाइट”
राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में काफी सालो से काम कर रहें है और इस शेत्र में उनका नाम बहुत आदर से लिया जाता है, काफी कम पैसो से उन्होंने अपने करियर की शुरवात की थी और कुछ सालो में अपनी अप्पर मेहनत और असामन्य बुद्धिमत्ता से बहुत बड़ा व्यापर खड़ा किया. और आज उन्हें शेयर बाजार में काम करने वाले लोग अपना गुरु मानते है.
राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय निवेशक और व्यापारी है. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की है. और उनकी कंपनी रेयर एंटरप्राइज को एक सहयोगी की तरह संभाल कर रखा है, झुनझुनवाला को इंडिया टुडे पत्रिका ने “Pin-up Boy of the Current Bull Run”और इकनोमिक टाइम्स पत्रिका ने “Pied Piper of Indian Bourses” कहकर सम्मानित किया.
राकेश झुनझुनवाला भारत के शहर मुंबई में ही बड़े हुए, जहा उनके पिता आयकर विभाग में आयकर ऑफिसर का काम किया करते थे. Sydenham College से वे ग्रेजुएट हुए और फिर बाद में उन्होंने खुद को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में दाखिल किया.
राकेश झुनझुनवाला Aptech Limited और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन है और बहोत सी भारतीय कंपनिया जैसे प्राइम फोकस लिमिटेड, गोजित BNP परिबास फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड, बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रोवोगुए इंडिया लिमिटेड, कांकोर्ड बायोटेक लिमिटेड, Innovasynth Technologies (I) Limited, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वाइसराय होटल्स लिमिटेड और टॉप्स सिक्यूरिटी लिमिटेड के वे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर भी रह चुके है.
झुनझुनवाला के स्टॉक दिसम्बर 2011 में निचे उतर गये थे. लेकिन उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई फेब्रुअरी 2012 में कर ली. इस तरह अपने व्यापर में बार-बार उतार चढाव आने से उन्होंने अपने तीसरे समूह को बढ़ाने की बजाये कम किया.
झुनझुनवाला को हर्शद मेहता के दिनों का काफी कुछ सहना पड़ा था और उनका हमेशा से ही ऐसा मानना था की निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिये. युवा उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला को लोग प्रेरित करने वाले लोगो की सूचि में रखते है. काफी लोग निवेश करते समय उन्हें देखकर प्रेरित होते है. वे हमेशा से कहते थे की निवेश करते समय निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहोत जरुरी है.
राकेश झुनझुनवाला का यह कहना है की, शेयर बाज़ार में तेज़ी सबका फायदा होता है और मंदी में सबका नुकसान होता है, इसीलिए यह मायने नही रखता की मै वैश्विक कुबेरों की सूचि में शामिल हुये या नही. मेरा बिज़नस मन्त्र बहोत आसान है, “बाय राईट एंड होल्ड टाइट” यानी सही समय पर सही शेयर ख़रीदे और उसे जकड कर रखे.
शेयर बाजार का जादूगर :  वॉरेन बफे – Warren Buffett
Please Note:- आपके पास About Rakesh Jhunjhunwala In Story Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
अगर आपको हमारी Life History Of Rakesh Jhunjhunwala In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पर Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Biography Of Rakesh Jhunjhunwala In Hindi आपके ईमेल पर

Swami Vivekananda Thoughts | स्वामी विवेकानंद के सुविचार


स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक सुविचार

स्वामी विवेकानंद के सुविचार | Swami Vivekananda Thoughts In Hindi

1) कुछ मत मांगो, बदले में कुछ मत चाहो | तुम्हे जो देना है, दे दो, वह तुम्हारे पास लौटकर आएगा-पर अभी उसकी बात मत सोचो | वह वर्धित होकर-सह्स्त्रगुना वर्धित होकर वापस आएगा-पर ध्यान उधर न जाना चाहिए | तुम में केवल देने की शक्ति है | दे दो, बस बात वहीं पर समाप्त हो जाती है | – Swami Vivekananda Thoughts
2) भारत को कम से कम अपने सहस्त्र तरुण मनुष्यों की बलि की आवश्कता है, पर ध्यान रहे-‘मनुष्यों की बलि (दान) ‘पशुओं’ की नहीं |
3) मुक्ति उसी के लिए है, जो दुसरों के लिए सब कुछ त्याग देता है और दुसरे, जो दिन-रात ‘मेरी मुक्ति,  मेरी मुक्ति’ कहकर माथापच्ची करते रहते हैं, वे वर्तमान और भविष्य में होने वाले अपने सच्चे कल्याण की सम्भावना को नष्ट कर यत्र-तत्र भटकते फिरते हैं | मैंने स्वयं अपनी आंखों ऐसा अनेक बार देखा है |
4) महान बनो |त्याग बिना कोई भी महान कार्य सिध्द नहीं हो सकता | इस जगत की सृष्टि के लिए स्वयं उन विराट पुरुष भगवान को भी अपनी बलि देनी पड़ी |आओ, अपने एश-आराम, नाम-यश, एश्वर्य, यहां तक कि अपने जीवन को भी निछावर कर, मानव-श्रुंखला का एक सेतु निर्माण कर डालो, ताकि उस पर से होकर लाखों जीवात्माएं इस भवसागर को पार कर लें |
5) विकास ही जीवन है और संकोच ही मृत्यु | प्रेम ही विकास है और स्वार्थपरता ही संकोच | अतएव प्रेम ही जीवन का एकमात्र नियम है | जो प्रेम करता है, वह जीता है, जो स्वार्थी है, वह मरता है | अतएव प्रेम के लिए ही प्रेम करो, क्योंकि प्रेम ही जीवन का एकमात्र नियम है |
6) एक समय आता है, जब मनुष्य अनुभव करता है कि थोड़ी-सी मनुष्य की सेवा करना लाखों जप-ध्यान से कहीं बढ़कर है | – स्वामी विवेकानंद
7) वेदान्त परमात्मा के सर्वव्यापक होने से भी आगे की बात समझाता है | वेदान्त के अनुसार, यह समूची सृष्टि परमात्मा का ही विभिन्न नाम-रूपों में प्रकट होना है | तभी तो सच्चा वेदांती सृष्टि के जड़-चेतन से आत्मवत् प्रेम करता है |
8) यदि हम अपनी प्रार्थना में कहें कि भगवान ही हम सबके पिता हैं और अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक मनुष्य को अपना भाई न समझें, तो फिर उसकी सार्थकता ही क्या ?
9) प्राचीन धर्मों ने कहा, “वह नास्तिक है, जो भगवान् में विश्वास नहीं करता |” नया धर्म कहता है, “नास्तिक वह है जो स्वयं पर विश्वास नहीं करता |”
10) अहा ! यदि केवल तुम जन लेते कि तुम कौन हो ! तुम आत्मा हो, तुम ईश्वर हो | यदि कोई अधार्मिक बात है, तो वह है तुमको मनुष्य कहना |
11) वेदांत का आचरण सहज रूप से समस्त निराशाओं, चिंताओं, विषादों, तनावों से आपको सदा-सदा के लिए मुक्त करता है |
12) धर्म-ग्रंथ जिन सद्गुणों को अपनाने की बात करते हैं, वे अनायास उससे प्रवाहित होते हैं, जो वेदांत का आचरण करता है |
स्वामी विवेकानंद अनमोल विचार :-  Swami Vivekananda quotes in Hindi with images
स्वामी विवेकानंद जीवनी :-  स्वामी विवेकानंद जी का जीवन परिचय
Please Note :- अगर आपको हमारे Swami Vivekananda thoughts in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये. और फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले.
Special thanks to Brainy Quote
These Swami Vivekananda thoughts used on:- Thoughts by Swami Vivekananda, Saying of Swami Vivekananda, swami vivekananda sayings for youth, Swami Vivekananda thoughts in Hindi, Swami Vivekananda thoughts, स्वामी विवेकानंद के अनमोल सुविचार