Saturday 16 July 2016

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी | Rohit Sharma Biography In Hindi

रोहित गुरुनाथ शर्मा – Rohit Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है| रोहित एक दाए (सीधे) हाथ के बल्लेबाज है और कभी-कभी राईट-आर्म ऑफ-ब्रेक बोलिंग (गेंदबाजी) भी कर लेते है, घरेलु क्रिकेट में वे मुंबई इंडियन्स के लिये खेलते है| आईपीएल में वे मुंबई इंडियन्स के कप्तान है|

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी – Rohit Sharma Biography In Hindi


उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी, जल्द ही विश्लेषको ने रोहित के बल्लेबाजी के हुनर को देख लिया तो और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था| 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पर्दापण किया था| 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम के वे ओपनिंग बल्लेबाज बने और तब से लेकर आज तक वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे है| नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक के बाद एक 2 शतक लगाये, ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी| अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले वे 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे|
[sociallocker]अपने अंकल के पैसो से शर्मा ने 1999 में क्रिकेट कैंप ज्वाइन (Join) किया था| कैंप में उनके कोच दिनेश लड़ थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था, जहा लड़ कोच थे और वहा क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती थी| शर्मा ने कैंप में ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे, लेकिन लड़ ने शर्मा में गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखे और लड़ उन्हें बल्लेबाजी करने आठवे पायदान पर भेजते थे| गिल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाजी में सफलता मिली, उसमे उन्होंने ओपनर के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक मारा था|
रोहित शर्मा विवाह –
रोहित शर्मा अपनी बचपन की फ्रेंड रितिका के साथ 13 दिसम्बर 2015 को विवाह बंधन में बंधे|
रोहित शर्मा रेकॉर्ड्स –
1. 2013-14 में द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाये थे, ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाये गये यह सर्वाधिक रन है|
2. 13 नवम्बर 2014 को रोहित शर्मा एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन पर श्री लंका के खिलाफ 264 रन बनाये | एकदिवसीय मैच में दो द्विशतक (200) मारने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज है|
3. एक पारी में चौको और छक्को से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने शेन वाट्सन का रिकॉर्ड भी तोडा है| उन्होंने एक ही पारी में 186 रन चौके और छक्के मारकर बनाये|
4. 33 चौके मारकर, रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज बने|
5. 11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाये थे, कानपूर में किसी एकल बल्लेबाज द्वारा एक पारी बनाया जाने वाला यह सर्वाधिक स्कोर है|
6. रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर एकदिवसीय मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया| बाद में एबी डीविलिअर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी| और इसके बाद क्रिस गेल ने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के मारे थे|
7. आईपीएल में हैट-ट्रिक का रिकॉर्ड|
8. 12 जनवरी 2016 को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बाहरी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाये जाने वाले यह सर्वाधिक रन है|
9. 2 अक्टूबर 2015 को टी20 क्रिकेट में शतक मारने वाले रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने, और साथ ही एक टी20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने | उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाये| सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दुसरे भारतीय है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपो (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में शतक लगाये है|
Note :- आपके पास AboutCricketer Rohit Sharma In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद. कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography Of Rohit Sharma wikipedia से ली गयी है.
अगर आपको Life History Of Rohit Sharma In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook  पर Share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Rohit Sharma In Hindi And More New Article. आपके ईमेल पर.[/sociallocker]

1 comment:

Cricket UpcomingWIki said...

Great work and it is very helpfull info. you can also View Rohit Sharma Biography, Check Out Here at at http://cricket.upcomingwiki.com/cricket-players/rohit-sharma-biography-career-records-wiki.html