पूरा नाम – सुनील मनोहर गावस्कर.
जन्म – 10 जूलाई, 1949.
जन्मस्थान – मुंबई (महाराष्ट्र).
पिता – मनोहर गावस्कर.
माता – मिनल गावस्कर
विवाह – मार्शनील के साथ. ( Sunil Gavaskar wife – Marshneil Gavaskar )
कॉलेज में ही एक अच्छे क्रिकेट खिलाडी होने की प्रतिभा को उन्होंने (Sunil Gavaskar) सिध्द कर दिया था, वे सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते थे | 1971 में उन्हें वेस्टइंडीज के ऐतिहासिक दौरे के लिए टैस्ट टीम में चुना गया था | वे अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 27 टैस्टों में 2749 रन, इंग्लैंड के विरुद्ध 38 टैस्टों में 2483 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 24 टैस्टों में 2089 रन और आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 टैस्टों में 1550 रन बनाये |
क्रिकेट के मैदान में अपने अदभुत प्रदर्शन और रिकॉर्ड तोड़ने के कारण वे विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं | उन्होंने 34 शतक बनाकर डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड तोड़ा | उन्होंने 10,000 रन बनाये, जो किसी बल्लेबाज व्दारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं | सुनील विश्व के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक क्रिकेट-वर्ष में टिन बार 1000 रन बनाये | उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई महत्वपूर्ण विजयें प्राप्त कीं जिनमें से ‘एशियाकप’ व ‘बेन्सन एंड हेजेस विश्वकप’ प्रमुख हैं | उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले |
एक प्रारंभिक बल्लेबाज के रूप में सुनील ने लिली, थॉम्सन, मार्शल, माइकेल होल्डिग और इमरान जैसे तेज गेंदबाजों का उसी तेजी से जवाब दिया, उन पर शतक ठोके | सुनील गावस्कर विश्व क्रिकेट के गौरव है | सुनील गावस्कर तुम पर हम भारतीयों को गर्व है |
अवार्ड्स :-
1) 1975 में ‘अर्जून’पुरस्कार.
2) 1980 में ‘पदमभूषण’ और
3) 1980 में ‘विस्डेन’ पुरस्कार.
1) 1975 में ‘अर्जून’पुरस्कार.
2) 1980 में ‘पदमभूषण’ और
3) 1980 में ‘विस्डेन’ पुरस्कार.
किताबे :-
1) ‘सनिडेज’,
2) ‘आइडल्स’,
3) ‘रन्स एंड रुइन्स’,
4) ‘वन डे वन्डर’.
1) ‘सनिडेज’,
2) ‘आइडल्स’,
3) ‘रन्स एंड रुइन्स’,
4) ‘वन डे वन्डर’.
सुनील गावस्कर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Sunil Gavaskar height :- 1.65 m
sunil gavaskar son :- Rohan Gavaskar
sunil gavaskar son :- Rohan Gavaskar
यह भी पढिये :- कपिल देव की जीवनी
यह भी पढिये :- पी. टी. उषा जीवन परिचय
Note :- आपके पास About Sunil Gavaskar in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद. कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography of Sunil Gavaskar के बारे में Wikipedia ली गयी है.
अगर आपको life history of Sunil Gavaskar in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें whatsApp status और facebook पर share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें essay with short biography about Sunil Gavaskar in Hindi and more new article… आपके ईमेल पर.
E-MAIL Subscription करे और पायें essay with short biography about Sunil Gavaskar in Hindi and more new article… आपके ईमेल पर.
No comments:
Post a Comment